Viral Video: जंगल में सैर के दौरान शेर को सामने देख थमी पर्यटकों की सांसें, फिर जंगल के राजा ने सफारी जीप की रस्सी के साथ किया कुछ ऐसा…

जंगल के राजा शेर का एक हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें जंगल में सैर करने के दौरान अचानक से सैलानियों का सामना शेर से हो जाता है. पहले तो शेर को सामने देखकर हर किसी की सांसें थम जाती हैं, लेकिन अगले ही पल सफारी जीप की रस्सी पकड़कर शेर कुछ ऐसा करने लगता है कि सबके चेहरे पर हंसी आ जाती है.

जंगल का राजा शेर (Photo Credits: YouTube)

Viral Video: जंगल के राजा (King of Forest) शेर (Lion) की दहशत से लगभग सभी जानवर खौफजदा रहते हैं. जानवर तो जानवर, इंसान भी शेर से दूर रहने में ही अपनी भलाई समझते हैं. हालांकि कई दफा न चाहते हुए भी शेर से सामना हो जाता है, ऐसे में कई लोगों की डर के मारे सांसें थम जाती हैं. इसी कड़ी में जंगल के राजा शेर का एक हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें जंगल में सैर करने के दौरान अचानक से सैलानियों (Tourists) का सामना शेर से हो जाता है. पहले तो शेर को सामने देखकर हर किसी की सांसें थम जाती हैं, लेकिन अगले ही पल सफारी जीप (Safari) की रस्सी पकड़कर शेर कुछ ऐसा करने लगता है कि सबके चेहरे पर हंसी आ जाती है. वीडियो दक्षिण अफ्रीका के जंगल का बताया जा रहा है.

इस वीडियो को Dogtooth Media नाम के यूट्यूब चैनल द्वारा शेयर किया गया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि शेर सफारी जीप से बंधी रस्सी को पकड़कर उसे ऊंचे हिस्से की ओर ले जाने की कोशिश करता है. हालांकि ऐसा करते समय पेड़ से फंसकर रस्सी का हिस्सा शेर के मुंह से नीचे गिर जाता है, जिसे पकड़ने के लिए वो भी नीचे चला जाता है. यह भी पढ़ें: Viral Video: कुपोषित शेर! जंगल के राजा की हालत को देख भड़के लोग, कराची के चिड़िया घर से वायरल हुआ हैरान करने वाला वीडियो

देखें वीडियो-

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सफारी जीप आगे बढ़ती है, तब भी वो रस्सी पकड़कर खींचने की कोशिश करता है और इसी चक्कर में शेर वाहन के साथ कुछ मीटर तक आगे बढ़ जाता है. टूर गाइड जबुलानी सालिंडा ने कैनेडी न्यूज को बताया कि 18 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका में बाओबाब रिज गेम लॉज के जरिए पर्यटकों के एक ग्रुप का नेतृत्व किया जा रहा था. जंगल की सैर के दौरान जीप के करीब शेर की हरकतों को देख पहले तो पर्यटक घबरा गए, लेकिन कुछ ही देर बार वो जंगल के राजा की हरकतों का आनंद लेने लगे.

Share Now

संबंधित खबरें

\