Viral Video: महाराष्ट्र के सतारा जिले में स्थित महाबलेश्वर का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि वेन्नालेक घुमने आए 2 पर्यटक घुड़सवारी के दौरान एक हादसे का शिकार हो जाते हैं. बताया जा रहा है कि घायल पर्यटक रिश्ते में भाई-बहन हैं. दोनों घुड़सवारी कर रहे थे. उनके साथ घोड़े का मालिक भी थी. इस दौरान अचानक से घोड़ा बेकाबू हो गया. वह मालिक को खींचता हुआ गलत दिशा में तेजी से भागने लगा. इसके चलते दोनों भाई-बहन जमीन पर गिर गए और बुरी तरह से जख्मी हो गए. वहीं, यह पूरी घटना आगे की तरफ चल रहे दूसरे पर्यटक के मोबाइल में कैद हो जाती है.
महाबलेश्वर में घुड़सवारी के दौरान बिदक गया घोड़ा
महाबळेश्वर: येथील प्रसिद्ध वेण्णालेक परिसरात नौकाविहार व घोड्यावरून रपेट मारण्यासाठी पर्यटकाची तुबंड गर्दी होते. परंतु, एका कुटुंबातील बहीण-भाऊ घोड्यावरून रपेट मारताना घोडा अनियंत्रित झाला. घोड्यावरून पडून बहीण-भाऊ गंभीर जखमी झाल्याची घटना घडली. #mahabaleshwar pic.twitter.com/k6xXTE4a6r
— Lokmat (@lokmat) April 29, 2024













QuickLY