Viral Video: बारात के लिए घोड़े पर सवार हुआ दूल्हा, अगले ही पल हवा में पैर उठाकर अजीब हरकतें करने लगा जानवर
सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सज-संवरकर दूल्हा बारात निकालने के लिए घोड़े पर सवार होता है. उसी दौरान घोड़ा अपने आगे वाले पैरों को हवा में उठाकर अजीबो-गरीब हरकतें करने लगता है, लेकिन उसकी इस हरकत से दूल्हे की हालत खराब हो जाती है.
Viral Video: इन दिनों शादियों का सीजन (Wedding Season) चल रहा है और कई लोग शादी (Wedding) के बंधन में बंधकर अपने नए जीवन की शुरुआत कर रहे हैं. लड़के वाले बैंड, बाजा, बारात लेकर धूमधाम से अपनी दुल्हनियां (Bride) लाने के लिए शादी के मंडप में पहुंचते हैं. शादी वाले दिन को यादगार बनाने के लिए वर और वधु पक्ष वाले कोई कमी नहीं छोड़ते हैं, लेकिन इस दौरान कुछ लोगों के साथ ऐसी घटना घट जाती है, जिसे लेकर वो सुर्खियों में आ जाते हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक मजेदार वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें सज-संवरकर दूल्हा बारात निकालने के लिए घोड़े (Horse) पर सवार होता है. उसी दौरान घोड़ा अपने आगे वाले पैरों को हवा में उठाकर अजीबो-गरीब हरकतें करने लगता है, लेकिन उसकी इस हरकत से दूल्हे की हालत खराब हो जाती है.
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर mastan_horse_bilamana नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे शेयर किए जाने के बाद से अब तक 6 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- दूल्हे का चेहरा देखने लायक था, जबकि दूसरे ने लिखा है- अभी तो मिलन की रात भी बाकी है. यह भी पढ़ें: Viral Video: घर के बुजुर्ग का मान रखते हुए बैलगाड़ी से बारात लेकर ससुराल पहुंचा दूल्हा, नजारा देखते रह गए लोग
देखें वीडियो-
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं दूल्हा तैयार होकर बारात निकालने के लिए घोड़े पर सवार होता है. घोड़े पर जैसे ही दूल्हा सवार होता है, उसके फौरन बाद घोड़ा अपने दोनों पैर उठाकर अजीबो-गरीब करतब दिखाने लगता है. घोड़े की इस हरकत को देखकर दूल्हा बुरी तरह से घबरा जाता है और उसकी हालत खराब हो जाती है. इस दौरान दूल्हे का चेहरा देखने लायक होता है, जबकि इस नजारे को देखकर दूल्हे के आसपास मौजूद लोग भी हैरत में पड़ जाते हैं.