Viral Video: कमरे के बाहर टहलता नजर आया विशालकाय गेंडा, चितवन नेशनल पार्क से हैरान करने वाला वीडियो वायरल
एक विशालकाय गेंडे का वीडियो वायरल हो रहा है, जो एक कमरे के बाहर टहलता हुआ दिख रहा है. चितवन नेशनल पार्क के पास कमरे के बाहर टहलते इस गेंडे को देखकर लोग सकते में आ गए हैं और यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है.
Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर जंगली जानवरों (Wild Animals) से जुड़े वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. कई बार जंगली जानवर जंगलों से निकलकर रिहायशी इलाकों में दाखिल हो जाते हैं और लोगों के बीच दहशत का माहौल बन जाता है. इसी कड़ी में एक विशालकाय गेंडे (Rhinoceros) का वीडियो वायरल हो रहा है, जो एक कमरे के बाहर टहलता हुआ दिख रहा है. चितवन नेशनल पार्क (Chitwan National Park) के पास कमरे के बाहर टहलते इस गेंडे को देखकर लोग सकते में आ गए हैं और यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है.
इस वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी सुशांत नंदा ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- आपने कमरे के बाहर कई हाथी देखे होंगे. यहां चितवन नेशनल पार्क के कमरे के बाहर एक विशालकाय गेंडे को देखें. इस वीडियो को अब तक 50.2k व्यूज मिल चुके हैं. एक यूजर ने मजेदार अंदाज में कमेंट करते हुए लिखा है- मुझे एक बार के लिए लगा कि ईडी और सीबीआई ने रेड मार दी है. यहां क्लिक कर देखें वीडियो-
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है एक विशालकाय गेंडा कमरे के बाहर टहलता है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो चितवन नेशनल पार्क का है, जो अपने इलाके से निकलकर इंसानी बस्ती में भटकता नजर आ रहा है. घर के बाहर टहलते गेंडे की नजर लोगों पर भी पड़ी बावजूद इसके वो आक्रामक होने के बजाय शांत बना हुआ है.