Viral Video: गाय के बाड़े में घुसकर विशालकाय अजगर ने मचाया आतंक, बछड़े के पैर को दबोचकर किया ऐसा हाल

अजगर का एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक विशालकाय अजगर गाय के बाड़े में दाखिल हो जाता है. बाड़े में जाकर अजगर न सिर्फ उत्पात मचाता है, बल्कि वहां मौजूद गाय के बछड़े का पैर दबोच लेता है.

Viral Video: गाय के बाड़े में घुसकर विशालकाय अजगर ने मचाया आतंक, बछड़े के पैर को दबोचकर किया ऐसा हाल
अजगर ने बछड़े के पैर को दबोचा (Photo Credits: Instagram)

Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर सांपों (Snakes) से जुड़े हैरान करने वाले वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं. वैसे तो दुनिया भर में सांपों की विभिन्न प्रजातियां पाई जाती हैं, जिनमें से ज्यादातर प्रजातियां बेहद खतरनाक मानी जाती हैं. इन प्रजातियों में अजगर को वैसे तो जहरीला नहीं माना जाता है, लेकिन वो किसी भी शिकार को जकड़कर पल भर में उसका खात्मा करने की ताकत रखता है. इसी कड़ी में अजगर का एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक विशालकाय अजगर (Giant Python) गाय (Cow) के बाड़े में दाखिल हो जाता है. बाड़े में जाकर अजगर न सिर्फ उत्पात मचाता है, बल्कि वहां मौजूद गाय के बछड़े (Cow's Calf) का पैर दबोच लेता है.

इस वीडियो को wildlifeanimall नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि वीडियो बनाने के बजाय लोगों को उसे छुड़ाना चाहिए था. वीडियो में नजर आ रहे सांप की लंबाई करीब 10 फीट बताई जा रही है. यह भी पढ़ें: Snake Wrapped in a Moving Bicycle: चलती साइकिल से अचानक लिपट गया सांप, भयावह मंजर हुआ वायरल

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक अजगर गाय के बाड़े में घुस गया है और वो वहीं मौजूद गायों में से किसी को अपना शिकार बनाने की कोशिश करता है. देखते ही देखते यह विशालकाय अजगर बछड़े के पैर को पकड़ लेता है. अजगर उसके पैर को बेहद मजबूती से पकड़ लेता है, तभी तो काफी कोशिशों के बाद भी बछड़ा खुद को छुड़ा नहीं पाता है. बछड़ा खुद को छुड़ाने के लिए यहां-वहां भागने लगता है, लेकिन अजगर की पकड़ उससे छूटती नहीं है.


संबंधित खबरें

Kanpur: ट्रेन में महिला कोच में चढ़ने को लेकर हुआ विवाद, टीटीई और यात्री के बीच हुई मारपीट, कानपुर रेलवे स्टेशन का वीडियो आया सामने; VIDEO

Rudraprayag: रुद्रप्रयाग के रुमसी गांव में बादल फटने से तबाही, लोगों के घरों में घुसा मलबा, VIDEO आया सामने

Fact Check: PM नरेंद्र मोदी ने नहीं किया EVM का विरोध, सोशल मीडिया पर वायरल क्लिप ऑल्टर्ड निकली

VIRAL VIDEO: क्या Mirzapur Police को कम सैलरी देती है यूपी सरकार? इंस्पेक्टर साहब ने चश्मा बनवाया, ₹800 का बिल भरने से किया इनकार

\