Viral Video: शेरों के झुंड में फंसा हाथी का परिवार, मां हथिनी के सामने शिकारियों ने ले ली उसके बच्चे की जान

सोशल मीडिया पर एक दिल दहला देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक हाथी परिवार खूंखार शेरों के झुंड के बीच फंस जाता है और हिम्मत से सामना करने के बावजूद हथिनी के सामने शेर उसके बच्चे को अपना शिकार बना लेते हैं.

शेरों के बीच फंसा हाथी परिवार (Photo Credits: YouTube)

Viral Video: जंगल (Forest) का अपना एक अलग ही नियम और कानून है, क्योंकि यहां सबसे ज्यादा ताकतवर जानवर ही जिंदा रह सकता है. बाघ, शेर, तेंदुआ और चीता जैसे शिकारी जानवर जंगल के दूसरे जानवरों का शिकार करके अपना पेट भरते हैं. यही वजह है कि अन्य जानवर इन शिकारियों से दूर रहने में ही अपनी भलाई समझते हैं, बावजूद इसके कई बार वो इन शिकारी जानवरों के चंगुल में फंस जाते हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक दिल दहला देने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक हाथी परिवार (Elephant Family) खूंखार शेरों के झुंड के बीच फंस जाता है और हिम्मत से सामना करने के बावजूद हथिनी (Elephant) के सामने शेर (Lion) उसके बच्चे को अपना शिकार बना लेते हैं.

इस वीडियो को LatestSightings नाम के यूट्यूब चैनल द्वारा शेयर किया गया है. बताया जा रहा है कि अफ्रीका के चोबे नेशनल पार्क की है, जिसे डेसमंड क्लैक नाम के एक गाइड ने अपने कैमरे में कैद किया. इस दिल दहला देने वाले नजारे को देख लोग हैरान हो रहे हैं. यह भी पढ़ें: युवा हाथी भाई-बहन के बीच हुई नोकझोंक, एक-दूसरे को लात मारकर झगड़ा करते आए नजर (Watch Viral Video)

देखें वीडियो-

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मादा हथिनी अपने जुड़वा बच्चों के साथ नदी के किनारे पानी पीने जा रही होती है, तब करीब 20 शेरों का एक झुंड हाथी के परिवार को घेर लेते हैं. हालांकि खतरे का एहसास होते ही वो अपने बच्चों की जान बचाने की जद्दोजहद करने लगती है, लेकिन उसकी सारी कोशिश विफल हो जाती है और उसके सामने ही शिकारी उसके बच्चे को मौत के घाट उतार देते हैं.

Share Now

\