Viral Video: जंगल सफारी के दौरान पर्यटकों से भरी वाहन के करीब जा पहुंचा बाघ, देखकर लोगों की सिट्टी-पिट्टी हुई गुल
सोशल मीडिया पर बाघ का एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें खूंखार बाघ पर्यटकों से भरे वाहन पर हमला करते हुए नजर आ रहा है. बाघ को इतने करीब देख लोगों की सिट्टी-पिट्टी गुल हो जाती है.
Viral Video: जंगल सफारी (Jungle Safari) के दौरान पर्यटक जंगली जानवरों (Wild Animals) का करीब से दीदार करने के लिए बेताब रहते हैं, लेकिन कई बार जंगली जानवर उनके वाहन के करीब आकर आक्रामक भी हो जाते हैं, जिसके चलते उनकी बेताबी खौफ में तब्दील हो जाती है. कई बार बाघ, शेर और हाथियों जैसे खूंखार जानवर सफारी वाहन के करीब आकर पर्यटकों (Tourists) पर हमला करने लगते हैं, जिसके चलते अपनी जान बचाने के लिए पर्यटकों को वहां से भागने पर मजबूर होना पड़ता है. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर बाघ (Tiger) का एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें खूंखार बाघ पर्यटकों से भरे वाहन पर हमला करते हुए नजर आ रहा है. बाघ को इतने करीब देख लोगों की सिट्टी-पिट्टी गुल हो जाती है.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर _shruti.m_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- कुदरत के इस खूबसूरत जीव को इतने करीब से देखना एक लाइफ टाइम एक्सपीरियंस था. हम डर गए, लेकिन T121 एक चंचल जानवर है. वो दो बार हमारे करीब आया और पीछे हट गया. हम इस याद को जीवन भर संजोकर रखेंगे. यह भी पढ़ें: मांसाहारी शेर बना शाकाहारी, पेड़ की पत्तियों को खाकर अपना पेट भरता दिखा जंगल का राजा (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
बताया जा रहा है कि यह वीडियो राजस्थान के रणथंभौर नेशनल पार्क का है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक बाघ जंगल सफारी के दौरान पर्यटकों से भरे वाहन के एकदम नजदीक आ जाता है. बाघ के इतने करीब देख पर्यटक घबरा जाते हैं और चिल्लाने लगते हैं. बाघ को देखते ही वाहन में सवार पर्यटकों की सिट्टी-पिट्टी गुल हो जाती है और वो ड्राइवर से गाड़ी को आगे बढ़ने को कहते हैं, जिसके बाद ड्राइवर गाड़ी आगे बढ़ा लेता है.