Viral Video: नदी में डूब रहा था कुत्ता, बेजुबान जानवर की जान बचाने के लिए लोगों ने बनाई ह्यूमन चेन
सोशल मीडिया पर एक दिल जीत लेने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें नदी में बह रहे कुत्ते की जान बचाने के लिए कई लोग ह्यूमन चेन बनाते हैं और उस बेजुबान को नया जीवनदान देते हैं.
Viral Video: सच्ची मानवता और इंसानियत यही सिखाती है कि अगर कोई मुसीबत में है तो उसकी मदद जरूर करनी चाहिए. इसका मतलब यह नहीं है कि इंसान सिर्फ इंसान की ही मदद करे, बल्कि अगर कोई पशु-पक्षी भी तकलीफ में है तो उसकी सहायता करना हमारा धर्म है और इंसानियत के इस धर्म का पालन कई लोग करते हुए भी दिखाई देते हैं. इंसानियत (Humanirty) का उदाहरण पेश करने वाले कई वीडियो भी आए दिन सोशल मीडिया (Social Media) पर देखने को मिलते रहते हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक दिल जीत लेने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें नदी (River) में बह रहे कुत्ते (Dog) की जान बचाने के लिए कई लोग ह्यूमन चेन (Human Chain) बनाते हैं और उस बेजुबान को नया जीवनदान देते हैं.
दिल जीत लेने वाले इस वीडियो को pubity नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी जाहिर की है. एक यूजर ने लिखा है- ऐसे लोग मानवता में मेरा विश्वास बहाल करते हैं, जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है- जो लोग कुत्तों से बिना शर्त प्यार करते हैं. वहीं तीसरे ने लिखा है- जब हम एक साथ काम करते हैं तो मनुष्य काफी साधन संपन्न होते हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: पानी पीने के लिए वॉटर कूलर के पास जा पहुंचा प्यासा कुत्ता, महिला ने ऐसे की बेजुबान जानवर की मदद
ह्यूमन चेन बनाकर लोगों ने बचाई कुत्ते की जान
वायरल हो रहे वीडियो में एक डॉगी को बचाने के लिए लोगों ने ह्यूमन चेन बनाई और खुद को मुश्किल में डालकर जानवर की जान बचा ली. आप देख सकते हैं कि एक कुत्ता नदी के बहाव में फंस जाता है और बहने वाला होता है. तभी एक ग्रुप उसकी मदद करने के लिए आगे आता है. ये लोग ह्यूमन चेन बनाकर कुत्ते के पास पहुंचते हैं और सभी मिलकर उस बेजुबान की जान बचा लेते हैं.