VIDEO: कुत्ता बनने वाला था अजगर का निवाला, लेकिन फिर जो हुआ ?
Photo Credit: YouTube

बैंकॉक. कहा जाता है कि अगर अजगर किसी को पकड़ ले तो उसका निकलना बेहद मुश्किल होता है. अगर एक बार अजगर किसी को अपनी मजबूत गिरफ्त में जकड़ ले, तो उसको निगल कर ही दम लेता है. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें लोगों ने अजगर के चंगुल से बचा लिया.

थाईलैंड में एक कुत्ते के रेस्कयू का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. जरा आप भी इस वीडियो को ध्यान से देखें, कैसे एक विशालकाय अजगर ने काले रंग के कुत्ते को जकड़ रखा है. अजगर ने कुत्ते को खाने के उद्देश्य से जकड़ा है. कुत्ते की गिनती एक फुर्तीले जानवर के रूप में होती है. लेकिन इस अजगर की चपेट में आने के बाद उसकी हालत खराब हो गई है. न तो वो हिल पा रहा है और नहीं आगे बढ़ पा रहा है. लेकिन कुत्ते को अजगर अपना निवाला नहीं बना पाया.

दरअसल, अजगर जब कुत्ते को निगलने के फिराक में था उसी वक्त कुछ लोगों की नजर उसपर पर पड़ी. उन्होंने इस बात की जानकारी रेस्कयू टीम को दी. जिसके बाद रेस्कयू टीम में से दो लोगों ने हाथ में बड़ी लाठी लेकर अजगर को कुत्ते से अलग करने की कोशिश की. लेकिन इस दौरान अजगर ने कुत्ते के पैर को दांतों में दबा रखा था. वहीं एक छोटा सा दूसरा कुत्ता भी था जो अपने साथी को बचाने के लिए अजगर पर हमला कर रहा था. कड़ी मशक्कत के बाद कुत्ते की जान बच.