Viral Video: सांड को आया गुस्सा तो उसने सड़क किनारे खड़ी कार का किया ये हाल, वीडियो देख हो जाएंगे हैरान

एक हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक सांड गुस्से में इस कदर आग बबूला हो गया कि उसने सड़क किनारे खड़ी कार पर ही अपनी सारी ताकत दिखा दी. गुस्साए सांड ने सड़क किनारे खड़ी कार के साथ जमकर उत्पात मचाया. इस घटना के वीडियो को देखकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे, जिसे भारतीय वन सेवा अधिकारी सुशांत नंदा ने ट्विटर पर शेयर किया है.

सांड ने सड़क किनारे खड़ी कार पर निकाला गुस्सा (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: कहते हैं कि इंसान का गुस्सा (Anger) बेहद खतरनाक होता है, क्योंकि जब उसे गुस्सा आता है तो वह गुस्से में कुछ ऐसा कर बैठता है, जिसके लिए उसे बाद में पछतावा होता है. हालांकि गुस्से का शिकार सिर्फ इंसान (Human Being) ही नहीं होते हैं, बल्कि जानवरों (Animal) को भी इसका शिकार होते देखा गया है. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक सांड (Bull) गुस्से में इस कदर आग बबूला हो गया कि उसने सड़क किनारे खड़ी कार पर ही अपनी सारी ताकत दिखा दी. गुस्साए सांड ने सड़क किनारे खड़ी कार के साथ जमकर उत्पात मचाया. इस घटना के वीडियो को देखकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे, जिसे भारतीय वन सेवा (Indian Forest Service) अधिकारी सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने ट्विटर पर शेयर किया है.

इस वीडियो को शेयर करते हुए सुशांत नंदा ने मजाकिया अंदाज में कैप्शन लिखा है- कल के बजट के बाद सेंसेक्स… इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स बार-बार देख रहे हैं. शेयर किए जाने के बाद महज कुछ ही घंटों इस वीडियो को 6.1K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 96 लोगों ने इस रीट्वीट किया है और अब तक इसे 743 लाइक्स मिले हैं. यह भी पढ़ें: Elephant Dance Viral Video: जंगल में चलते-चलते जब एक हाथी करने लगा डांस, मन मोह लेगा हाथियों के परिवार का यह वीडियो

देखें वीडियो-

वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क किनारे एक काले रंग की कार खड़ी और उसमें कुछ लोग भी बैठे हैं. अचानक एक सांड गुस्से में दौड़ता हुआ कार की तरफ आता है और अपनी सिंग को कार के आगे वाले हिस्से में फंसाकर कार को उठाने की कोशिश करता है. सांड बार-बार कार को ऊपर की तरफ उठाकर अपना गुस्सा उस पर निकालने की कोशिश करता है. इस दौरान आसपास मौजूद लोग घबरा जाते हैं. हालांकि राहत की बात तो यह है कि वह कार को पलट नहीं पाता है.

Share Now

\