VIDEO: मिर्ची स्प्रे बांट रहे कांग्रेसी नेता की लड़की ने ली जबरदस्त क्लास, तीखे सवालों से तिलमिलाए नेताजी
बिहार की एक लड़की ने साहस और निडरता का एक बेहतरीन परिचय दिया है. जिस नेता से आम आदमी सवाल पूछने से कतराता है उसी से एक लड़की ने भरी सभा में सवालों की झड़ी लगा दी. दरअसल यह मामला बिहार के गया का है. जहां कांग्रेस नेता राजेश लिलौठिया महिलाओ के खिलाफ बढ़ रहे अपराध के विरुद्ध मुहीम से जुड़े एक कार्यक्रम में पहुंचे थे.
पटना: बिहार की एक लड़की ने साहस और निडरता का एक बेहतरीन परिचय दिया है. जिस नेता से आम आदमी सवाल पूछने से कतराता है उसी से एक लड़की ने भरी सभा में सवालों की झड़ी लगा दी. दरअसल यह मामला बिहार के गया का है. जहां कांग्रेस नेता राजेश लिलौठिया महिलाओ के खिलाफ बढ़ रहे अपराध के विरुद्ध मुहीम से जुड़े एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में 1 लाख लड़कियों के बीच मिर्ची स्प्रे बाटा गया. इस बीच एक लड़की मंच पर आई और लिलौठिया से तीखे सवाल पूछने लगी जिसपर तिलमिलाए नेता ने उसे घर बैठने की सलाह दे डाली.
जानकारी के मुताबिक गया के धर्मसभा भवन में रविवार को अखिल भारतीय प्रोफेशनल कांग्रेस बिहार की ओर से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इसमें उपस्थित महिलाओं को इंदिरा गांधी महिला सुरक्षा मोबाइल एप और मिर्ची स्प्रे के बारे में जानकारी दी जा रही थी. तभी वही उपस्थित एक लड़की मंच पर आ गई और लिलौठिया से सवाल पूछने लगी. इस वाकिये का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
लड़की ने लिलौठिया से पूछा “अगर मेरे साथ छेड़छाड़ होती है तो क्या मेरे पास इतना समय होगा की मैं मिर्ची स्प्रे कर सकूं? लड़की ने कहा की इससे बेहतर मुझे सेल्फ डिफेंस सिखाया जाएं. इस दौरान लिलौठिया खड़े होकर लड़की के सवाल को सुन ही रहे थे. लड़की यहीं नहीं रुकी और उसने आगे सवाल किया कि जब मुझे कोई छेड़ रहा होगा और मैं घर वालों को मैसेज करूं तो ऐसा जरुरी नहीं है की वो मेरा मैसेज तुरंत देखे. लड़की के सवालों का जवाब नहीं दें पाने के कारण लिलौठिया तिलमिला गए और लड़की को घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी.