Viral Video: चोरी करने से पहले चोर ने हाथ जोड़कर भगवान से मांगी माफी, फिर दानपेटी पर किया हाथ साफ

सोशल मीडिया पर मंदिर में की गई चोरी का एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक चोर मंदिर की दानपेटी पर हाथ साफ करने से पहले भगवान के सामने हाथ जोड़कर माफी मांगता हुआ दिखाई दे रहा है. भगवान के सामने हाथ जोड़ने के बाद वो चोरी की वारदात को अंजाम देता है.

चोर ने दानपेटी पर किया हाथ साफ (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: देश के विभिन्न हिस्सों से आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आती रहती हैं. हालांकि इस तरह की घटनाओं पर लगाम लग सके या फिर चोरों की पहचान हो सके, इसलिए चौराहों से लेकर घरों और मंदिरों तक में सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की गई है. सीसीटीवी (CCTV) कैमरे लगे होने के बावजूद चोरों के हौसले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं और चोरी की वारदातों में तेजी से इजाफा हो रहा है. इसी कड़ी में सोशल मीडिया (Social Media) पर मंदिर (Temple) में की गई चोरी का एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक चोर मंदिर की दानपेटी पर हाथ साफ करने से पहले भगवान के सामने हाथ जोड़कर माफी मांगता हुआ दिखाई दे रहा है. भगवान के सामने हाथ जोड़ने के बाद वो चोरी की वारदात को अंजाम देता है.

घटना मध्य प्रदेश के जबलपुर की बताई जा रही है, जो वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इस घटना की सूचना मंदिर प्रशासन ने पुलिस को दे दी है और मामले की तफ्तीश जारी है. चोरी का यह सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग चोर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: Funny Viral Video: घोड़ी की जगह गधे पर बारात लेकर पहुंचा दूल्हा, वायरल वीडियो देख हंस-हंस कर लोटपोट हो जाएंगे आप

देखें वीडियो-

वीडियो में देखा जा सकता है कि रात के अंधेरे में एक शख्स मंदिर में दाखिल होता है और भगवान के सामने पहले वो हाथ जोड़कर उन्हें नमन करता है. भगवान के सामने हाथ जोड़ने के बाद वो दानपेटी पर हाथ साफ कर लेता है. वीडियो में चोर सफेद रंग का चोला पहने हुए नजर आ रहा है, जिससे उसकी पहचान नहीं हो पा रही है. हालांकि वीडियो देखने के बाद लोगों का कहना है कि उसने दानपेटी चुराने से पहले हाथ जोड़कर भगवान से माफी मांगी थी.

Share Now

\