Viral Video: पेड़ पर चढ़ने के बाद कई फुट ऊपर फन फैलाकर बैठा नजर आया किंग कोबरा, नागराज के विशालकाय आकार ने उड़ाए होश

एक किंग कोबरा का एक ऐसा वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पाएंगे. दरअसल, पेड़ पर चढ़ने के बाद किंग कोबरा कई फीट ऊंचाई पर फन फैलाकर बैठा हुआ दिखाई दे रहा है. उसके विशालकाय आकार को देखकर लोगों के मानों होश ही उड़ गए हैं.

पेड़ पर फन फैलाकर बैठा किंग कोबरा (Photo Credits: Instagram)

Viral Video: दुनिया के सबसे खतरनाक और जहरीले सांपों में शुमार किंग कोबरा (King Cobra) का नाम सुनते ही अच्छे-अच्छों की हालत पतली हो जाती है. इस सांप (Snake) से डरना भी लाजमी है, क्योंकि इसके जहर की एक बूंद किसी को भी पल भर में मौत के घाट उतार सकती है. कई लोगों की तो सोशल मीडिया पर किंग कोबरा से जुड़े वीडियोज ही देखकर हालत खराब हो जाती है. इस बीच एक किंग कोबरा का एक ऐसा वीडियो तेजी से सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसे देखकर आप भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पाएंगे. दरअसल, पेड़ पर चढ़ने के बाद किंग कोबरा कई फीट ऊंचाई पर फन फैलाकर बैठा हुआ दिखाई दे रहा है. उसके विशालकाय आकार को देखकर लोगों के मानों होश ही उड़ गए हैं.

इस वीडियो को _mahesh_salve__ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिस पर लोगों ने अपने-अपने रिएक्शन दिए हैं. एक यूजर ने लिखा है- इतना विशाल सांप कभी नहीं देखा, ऊपर से पेड़ पर, डरावना और हैरतअंगेज. वहीं एक अन्य ने कमेंट किया है कि ये नजारा तो नेशनल जियोग्राफिक में भी कम ही दिखता है. यह भी पढ़ें: बच्चे की तरह विशालकाय किंग कोबरा को शख्स ने गोद में सुलाया, Viral Video देख उड़े लोगों के होश

पेड़ पर कई फीट ऊपर फन फैलाकर बैठा किंग कोबरा

विशेषज्ञों की मानें तो किंग कोबरा सांप अपनी ऊंचाई और ताकत के लिए जाना जाता है. यह दुनिया का सबसे लंबा और विषैला सांप होता है, जिसकी लंबाई 18 फीट तक जा सकती है. बताया जा रहा है कि पेड़ की ऊंचाई पर बैठकर फन फैलाना न सिर्फ खतरे का संकेत है, बल्कि इसे इलाके में उसकी मौजूदगी का ऐलान भी माना जाता है. कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि यह व्यवहार तब देखा जाता है, जब सांप सतर्क होता है या अपने एरिया की रक्षा कर रहा होता है.

Share Now

\