Viral Pic: झाड़ियों में छुपे शेर के पास पहुंची रेस्क्यू टीम, फिर जो हुआ जानकर हर कोई रह गया हैरान

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें कुछ लोगों ने झाड़ियों में शेर के छुपे होने की खबर देकर वन विभाग को मौके पर बुलाया, लेकिन जैसे ही इसके पीछे की सच्चाई सामने आई, लोगों के होश ही उड़ गए.

झाड़ियों में छिपा शेर (Photo Credits: Twitter)

Viral Pic: सोशल मीडिया (Social Media) पर एक तस्वीर तेजी से वायरल (Viral Pic) हो रही है, जिसमें कुछ लोगों ने झाड़ियों में शेर के छुपे होने की खबर देकर वन विभाग (Forest Department) को मौके पर बुलाया, लेकिन जैसे ही इसके पीछे की सच्चाई सामने आई, लोगों के होश ही उड़ गए. दरअसल, केन्या (Kenya) में तीन सशस्त्र वन्यजीव अधिकारियों को एक अवारा शेर के देखे जाने की रिपोर्ट मिलने पर बुलाया गया था, लेकिन मौके पर पहुंचने के बाद जो नजारा दिखा उससे सभी लोग हैरान रह गए. बीबीसी की रिपोर्टे के मुताबिक, माउंट केन्या नेशनल पार्क (Mount Kenya National Park) से सिर्फ एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित किन्याना गांव में एक खेत में काम करने वाले एक कर्मचारी ने अपने मालिक के घर के बाहर शेर को देखे जाने का दावा किया. जब वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे तो वहां शेर के बजाय एक एवाकाडो के पौधे से भरा प्लास्टिक बैग मिला.

रिपोर्ट के मुताबिक, पौधे को सूखने से रोकने के लिए मालिक ने एवोकाडो के पौधों से भरे बैग को बाड़े में रखा था. जब वन्यजीव अधिकारियों को बुलाया गया तो घर का मालिक वहां मौजूद नहीं था, जिसके चलते उन्हें बैग के बारे में जानकारी देने वाला कोई नहीं था. यह भी पढ़ें: Leopard Attack: पानीपत में तेंदुए ने वन अधिकारियों और पुलिस पर किया हमला, दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल

देखें तस्वीर-

बीबीसी से बात करते हुए एक अधिकारी ने बताया कि हाल ही में इस क्षेत्र में तारों वाले शेरों के होने की कोई रिपोर्ट नहीं मिली थी. हालांकि स्थानीय लोगों ने अपने कुछ पशुओं के गायब होने की शिकायत जरूर की थी, इसलिए अधिकारियों ने घटना को बेहद गंभीरता से लिया. जब वन्यजीव अधिकारियों ने जांच की तो उन्हें पता चला कि वहां कोई शेर नहीं था, बल्कि वहां सिर्फ एक बैग था.

Share Now

\