Viral Pic: सड़क किनारे बैठे बुजुर्ग दंपत्ति को बच्चे ने दिया पानी, लोग हुए उसकी दयालुता के कायल
बच्चे ने बुजुर्ग दंपत्ति को दिया पानी (Photo Credits: Twitter)

Viral Pic: इंसानियत और दयालुता (Humanity And Kindness) वाले काम अक्सर लोगों के दिलों को छू लेते हैं. आए दिन इंसानियत की मिसाल पेश करने वाले कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया (Social Media) पर देखने को मिल जाती हैं. बड़े-बुजुर्गों के अलावा अगर कोई बच्चा ऐसा करता दिख जाए  तो उसे देखकर दिल को सुकून मिलता है. इसी कड़ी में दिल को छू लेने वाली एक तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Pic) हो रही है, जिसने लोगों का दिल जीत लिया है और लोग मासूम की दयालुता के कायल हो गए हैं. बच्चे की जो तस्वीर सामने आई है, उसमें वो सड़क के किनारे बैठे बुजुर्ग दंपत्ति (Elderly Couple) को पानी देता हुआ दिखाई दे रहा है. दिल छू लेने वाली इस तस्वीर को आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- नफरत सिखाई जाती है, दलायुता स्वाभाविक है.

शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस तस्वीर को 24.8k लोगों ने लाइक किया है, जबकि 1,949 लोगों ने इसे रीट्वीट किया है. ट्विटर यूजर्स न सिर्फ बच्चे की दयालुता के कायल हो रहे हैं, बल्कि उसकी तारीफों के पुल बांधते हुए भी नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- दयालुता एक सार्वभौमिक भाषा है, जिसे बच्चों को बहुत कम उम्र में सिखाया जाना चाहिए. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है- मानवता का आदर्श उदाहरण... यह भी पढ़ें: झुलसा देने वाली गर्मी में कबूतरों पर शख्स ने की पानी की बौछार, Viral Video में देखें कैसे मजे से नहाने लगे पक्षी

देखें तस्वीर-

वायरल हो रही तस्वीर में देखा जा सकता है कि सड़क के किनारे एक बुजुर्ग दंपत्ति बैठा हुआ है, तभी वहां एक बच्चा पहुंचता है और वो अपनी बोतल से बुजुर्ग दंपत्ति की बोतल में पानी भरता है. वैसे भी कहा जाता है कि किसी को पानी पिलाना बहुत ही नेकी का काम है और बच्चे ने ऐसा करके हर किसी का दिल जीत लिया है. इस तस्वीर से यह भी संदेश मिलता है कि अगर कम उम्र से बच्चों में इस तरह की भावना पैदा की जाए तो दुनिया की तस्वीर कुछ और ही हो सकती है.