Viral Photos: अपने मालिक की कार के डैशबोर्ड में फंसा विशाल सांप, ऐसे किया गया उसे रेस्क्यू

सोशल मीडिया पर एक खतरनाक सांप के रेस्क्यू की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. यह तस्वीरें अमेरिकी राज्य उत्तरी कैरोलिना से सामने आई हैं, जहां एक पालतू खतरनाक सांप अपने ही मालिक की कार के डैशबोर्ड में फंस गया, जिसे सफलतापूर्वक रेक्स्यू कर लिया गया है.

कार के डैशबोर्ड में फंसे सांप को किया गया रेस्क्यू (Photo Credits: Facebook)

Viral Photos: कुछ समय पहले ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कार के अगले टायर में फंसे विशाल अजगर  (Python) को रेस्क्यू किया जा रहा था. अब सोशल मीडिया पर एक खतरनाक सांप (Snake) के रेस्क्यू की तस्वीरें वायरल (Viral Pics) हो रही हैं. यह तस्वीरें अमेरिकी राज्य उत्तरी कैरोलिना (North Carolina) से सामने आई हैं, जहां एक पालतू खतरनाक सांप अपने ही मालिक की कार के डैशबोर्ड में फंस गया, जिसे सफलतापूर्वक रेक्स्यू कर लिया गया है. WXII की रिपोर्ट के अनुसार, स्टेनली काउंटी एनिमल प्रोटेक्टिव सर्विसेज (Stanly County Animal Protective Services) के अधिकारियों को कार के डैशबोर्ड में फंसे बोआ कॉन्स्ट्रिक्टर सांप की सूचना मिली, जिसके बाद वो फौरन घटना स्थल पर पहुंचे.

स्टैनली काउंटी एनिमल प्रोटेक्टिव सर्विसेज ने फेसबुक पर सांप की तस्वीरें शेयर की हैं, जो तेजी से वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों के साथ कैप्शन लिखा है- हमारे अधिकारियों को एक ऐसी जगह भेजा गया, जहां एक पालतू सांप अपने मालिक की कार के डैशबोर्ड में फंसा था. हालांकि बिना किसी नुकसान के सांप को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया. यह भी पढ़ें: Thailand: इंजन में टीचर को मिला 13 फीट लंबा अजगर, लोगों ने बड़ी मुश्किल से सांप को निकाला बाहर, देखें वायरल वीडियो

देखें तस्वीरें-

बताया जा रहा है कि सांप को बाहर निकालने के लिए डैशबोर्ड के कुछ हिस्सों को तोड़ना पड़ा. दरअसल, यह सांप अपने कंटेनर से निकलकर कार के डैशबोर्ड में चला गया था और वहां फंस गया, लेकिन अब वह पूरी तरह से सुरक्षित है. सांप की लंबाई 8.5 फीट और वजन 18 किलो बताया जा रहा है.

Share Now

\