सीतापुर, उत्तर प्रदेश: लोग रील बनाने के लिए किसी भी हद से गुजर रहे है, इस दौरान वे सार्वजनिक जगहों पर रील बनाने से बाज नहीं आ रहे है. अब ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. छोटे से लेकर बड़ों तक में रील का खुमार चढ़ गया है, कभी बस में, कभी ट्रेनों में तो कभी छत पर ये लोग रील बना रहे है.
कई बार ये लोग अपनी जान भी खतरे में डालते है और कई बार तो कई लोगों की रील बनाते समय जान भी चली गई है. कई बार ये लोग नियमों का उल्लंघन भी करते हुए नजर आते है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जहां पर एक महिला बीच सड़क पर डांस कर रही है और लोग इस महिला का वीडियो बना रहे है. ये भी पढ़े:Dance in the Middle of the Street: कार सड़क पर रोककर बरसात में डांस करना महिला को पड़ा भारी, तलाश में पुलिस
महिला ने सड़क पर किया डांस
तेजी से फैल रही सड़क पर नाचने की ये बीमारी Reels बनाने का भूत हुआ सवार
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल है जिसमे एक लड़की को अचानक रील बनाने का भूत सवार हुआ और उसने व्यस्त सड़क पर ही नाचना शुरू कर दिया,उत्तर प्रदेश के सीतापुर में रील, ट्रैफिक हुआ बाधित.#UttarPradesh #sitapur #Reels pic.twitter.com/1HBQoC824o
— Jai Bharat Express, जय भारत एक्सप्रेस (@anandra58985982) December 3, 2024
सड़क से वाहन गुजर रहे है और जिसके कारण ट्रैफिक भी हो रहा है. आने जानें वाले लोग इस महिला को गाडियां रूकाकर देख रहे है. ये रील उत्तर प्रदेश के सीतापुर की बताई जा रही है.ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @anandra58985982 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.