Viral Video: बाघ के शावकों पर ग्रामीणों ने पत्थरों से किया हमला, वायरल वीडियो देख गुस्साए लोग

इन दिनों इंटरनेट पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल रहा है, जिसमें कुछ लोग बाघ के दो शावकों पर पत्थरों से हमला कर उन्हें घायल कर देते हैं. घटना मध्य प्रदेश के सिवनी की है, जहां ग्रामीणों द्वारा दो बाघ शावकों पर हमला किया गया. जब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो कई आईएफएस अधिकारियों समेत कई सेलेब्स ने भी स्थानीय लोगों के इस कृत्य की जमकर निंदा की है.

बाघ के शावकों पर हमला (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: वैसे तो सोशल मीडिया (Social Media) पर बाघों  (Tigers) के वीडियो अक्सर देखने को मिल जाते हैं, लेकिन इन दिनों इंटरनेट पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) रहा है, जिसमें कुछ लोग बाघ के दो शावकों (Tiger Cubs) पर पत्थरों से हमला कर उन्हें घायल कर देते हैं. घटना मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सिवनी की है, जहां ग्रामीणों द्वारा दो बाघ शावकों पर हमला किया गया. जब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो कई आईएफएस अधिकारियों समेत कई सेलेब्स ने भी स्थानीय लोगों के इस कृत्य की जमकर निंदा की. इस वीडियो को WildLense®Eco Foundation नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- हम वन्यजीव, पर्यावरण दिवस मनाते हैं, राजनेता लंबे भाषण देते हैं, लेकिन सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण है मानव बनने की कोशिश करना. छोटे शावकों पर पथराव करना और उन्हें घायल करना न केवल अमानवीय है, बल्कि आपको बर्बर बनाता है. सिवनी, मध्य प्रदेश.

इस वीडियो को शेयर किए जाने के बाद से अब तक 23.5K व्यूज मिल चुके हैं. स्थानीय ग्रामीणों के इस कृत्य की हर कोई आलोचना कर रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दो बाघ शावकों पर लोग पत्थर फेंक रहे हैं, जबकि वो खुद को पत्थरों से बचाने की कोशिश कर रहे हैं. शावक खुद को बचाने के लिए यहां-वहां छिपते दिख रहे हैं. यह भी पढ़ें: जब पांच बाघों के बीच घिरा अकेला शेर, सब ने मिलकर कर दी जंगल के राजा की ऐसी हालत (Watch Viral Video)

देखें वीडियो-

वहीं शावकों की स्थिति के बारे में एक ट्विटर यूजर आदिल ने इस पर अपडेट शेयर किया था, जो कि एक प्रकृति और वन्यजीव संरक्षण कार्यकर्ता हैं. पेंच टाइगर रिजर्व की रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर वहां जमा भीड़ को नियंत्रित किया और करीब 6 महीने की उम्र के दो बाघ शावकों को सुरक्षित बचा लिया. दोनों शावकों के स्वास्थ्य जांच के बाद शावकों को कान्हा टाइगर रिजर्व भेज दिया गया है.

Share Now

\