Vijay Mallya Tweet: विजय माल्या ने शेयर किया गैर-बैंक अवकाश ट्वीट, नेटिजन्स ने कहा, 'आज कौन सी छुट्टी है?'

Vijay Mallya Tweet: भगोड़े कारोबारी विजय माल्या ने 'एक्स' पर फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) की एक रिपोर्ट शेयर की है. इसमें कहा गया है कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बैंकों को 14,130 करोड़ रुपये वापस कर दिए हैं. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि ED ने नीरव मोदी सहित हाई-प्रोफाइल मामलों में 16,400 करोड़ रुपये की संपत्ति वापस कर दी है. ब्रिटेन से प्रत्यर्पण का सामना कर रहे माल्या ने 2019 में अपने प्रत्यर्पण की मंजूरी के बाद से चल रही कानूनी लड़ाइयों के बीच यह ट्वीट किया है. बता दें, माल्या आमतौर पर केवल बैंक की छुट्टियों वाले दिन या नेशनल हॉलिडे के दिन ही ट्वीट करते हैं, ऐसे में इस दुर्लभ गैर-बैंक अवकाश ट्वीट को पढ़कर नेटिजन्स उनका मजा ले रहे हैं.

विजय माल्या ने शेयर किया गैर-बैंक अवकाश ट्वीट 

'आज नेशनल हॉलिडे नहीं है'

'यह आदमी आमतौर पर तब ट्वीट करता है, जब बैंक की छुट्टी होती है'

'आज कौन सी छुट्टी है?'