VIDEO: टक्कर मारने के बाद महिला को घसीटने लगी ट्रेन, वीडियो में देखें बहादुर RPF जवान ने कैसे बचाई जान
महिला ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंस जाती है. ट्रेन उसे टक्कर मार देती है और कुछ मीटर तक घसीटती है. फिर पाटिल तुरंत दौड़कर महिला को बचाते हैं.
नई दिल्ली: महाराष्ट्र के जलगांव रेलवे स्टेशन पर बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. एक महिला रेलवे ट्रैक को पार करने की कोशिश कर रही थी, तभी एक ट्रेन ने उसे टक्कर मार दी. लेकिन रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के एक चौकस जवान ने उसकी जान बचा ली. इस घटनाक्रम का वीडियो प्लेटफॉर्म पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया.
वीडियो में देखा जा सकता है कि जवान चंगो पाटिल ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर आने से पहले महिला को ट्रैक पर क्रॉस करते हुए देखते हैं. जैसे ही ट्रेन आ रही होती है, पाटिल तुरंत उसकी ओर दौड़ते हैं ताकि महिला को प्लेटफॉर्म पर चढ़ने में मदद कर सके.
पहले प्रयास में पाटिल महिला को प्लेटफॉर्म पर खींचने में सफल नहीं हो पाते, जिससे महिला ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंस जाती है. ट्रेन उसे टक्कर मार देती है और कुछ मीटर तक घसीटती है. फिर पाटिल तुरंत दौड़कर महिला को बचाते हैं. अन्य पुलिसकर्मी और यात्री भी प्लेटफॉर्म पर इकट्ठा हो जाते हैं और महिला को अस्पताल ले जाते हैं.
यह घटना यह दर्शाती है कि त्वरित प्रतिक्रिया और सतर्कता किस प्रकार जीवन को बचा सकती है. रेलवे सुरक्षा बल के इस जवान की बहादुरी और तत्परता की हर कोई सराहना कर रहा है.