VIDEO: जांबाज ट्रैफिक सिपाही ने अपनी जान जोखिम में डालकर बचाई युवक की जिंदगी

कहते है आज की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में किसी के पास दूसरे के लिए वक्त नहीं है. इसलिए आज का समाज मतलबी कहा जाने लगा है. लेकिन कई वकीये ऐसे भी होते है जो हमें सोचने पर विवश कर देते है. एक ऐसा ही घटना मध्य प्रदेश के रायपुर में भी हुआ है जहां एक बहादुर ट्रैफिक पुलिस आफिसर ने अपनी जान को जोखिम में डालकर एक युवक की जिंदगी बचा ली.

स्काई वॉक पर फंसा युवक (Photo Credits: Lalluram YouTube)

रायपुर: कहते है आज की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में किसी के पास दूसरे के लिए वक्त नहीं है. इसलिए आज का समाज मतलबी कहा जाने लगा है. लेकिन कई वकीये ऐसे भी होते है जो हमें सोचने पर विवश कर देते है. एक ऐसा ही घटना मध्य प्रदेश के रायपुर में भी हुआ है जहां एक बहादुर ट्रैफिक पुलिस आफिसर ने अपनी जान को जोखिम में डालकर एक युवक की जिंदगी बचा ली. उसके इस कारनामें का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है. जिसने भी यह वीडियो देखा उसने दांतों तले उंगली दबा ली.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना मंगलवार सुबह को राजधानी के भीड़भाड़ वाले शास्त्री चौक पर घटी. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में साफ दिखाई दें रहा है कि कैसे एक ट्रैफिक सिपाही युवक की जान बचाता है. दरअसल युवक आत्महत्या करने के लिए स्काई वॉक पर गया था. अपने इरादे के मुताबिक उसने गले में फंदा लगाना चाहा लेकिन इस वह स्काई वॉक के बाहरी ओर लगे दो पाइप के बीच में फंस गया.

इसदौरान वहां लोगों की भीड़ लग गई. युवक को इस हालत में देखकर लोग सन्न हो गए. इस बीच एरिया में ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक सिपाही चंद्र प्रकाश को इस घटना की भनक लग गई. वह तुरंत ही मौके पर पहुंचा. जैसा की वीडियो में देखा जा सकता है चंद्र प्रकाश ने किसी भी सहायता का इंतजार नहीं किया और पास रखी सीढ़ी के सहारे खुद स्काई वॉक पर चढ़ने का प्रयास किया. जब सीढ़ी छोटी पड़ी तो लटक कर वह स्काई वॉक पर चढ़ गए. और युवक को पीछे से पकड़कर सुरक्षित स्काई वॉक पर पहुंचाया.

ट्रैफिक जवान के इस सराहनीय कार्य का जिसने भी वीडियो देखा उसने चंद्र प्रकाश की तारीफ में कसीदें गढ़े. इस बीच आईजी दीपांशु काबरा ने जवान की बहादुरी को देखते हुए इनाम देने का ऐलान किया.

Share Now

\