Parrot Drinks Coconut Water: नारियल पानी पीकर अपनी प्यास बुझाते Macaw तोते का वीडियो हुआ वायरल, जिसे देख आपको भी आ जाएगा उस पर प्यार
नारियल पीकर तोते ने बुझाई अपनी प्यास (Photo Credits: @susantananda3 Twitter)

Parrot Drinks Coconut Water: नारियल पानी (Coconut Water) पीते हुए एक प्यासे तोते (Thirsty Parrot) का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं. वीडियो में नजर आ रहा तोता मकाऊ (Macaw Parrot) प्रजाति है, जिसका रंग नीला है और उसकी पूंछ पीले रंग की नजर आ रही है. नारियल के पेड़ (Coconut Tree) पर बैठे तोते को जब प्यास लगती है तो पेड़ से वह एक नारियल को तोड़ता है और अपनी चोंच का उपयोग करके उसमें छेद करने की कोशिश करता है. इसके बाद वो नारियल पानी पीकर अपनी प्यास बुझाता है. वीडियो को व्यापक तौर पर इंटरनेट पर शेयर किया जा रहा है, जिसे देख यूजर्स यह कहने पर मजबूर हो गए हैं कि यह पक्षी कितना बुद्धिमान है. कई लोगों ने कहा कि पक्षी प्यासा था, इसलिए उसने नारियल पानी पीकर अपनी प्यास बुझाई.

भारतीय वन सेवा (Indian Forest Service) अधिकारी सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है- नारियल पानी पीना किसे पसंद नहीं है. ऐसा कहा जाता है कि नारियल पानी पाचन क्रिया को बेहतर बनाने में मदद करता है. खाना खाने के बाद ब्लोटिंग को रोकता है. नारियल पानी शरीर में इलेक्ट्रोलाइट संतुलन बनाते हुए ब्लड प्रेशर को नियंत्रित रखने में मदद करता है. यह भी पढ़ें: Baby Parrot Raises By Man: मां की मौत के बाद शख्स ने की नन्हे तोते की परवरिश, जन्म से लेकर बड़े होने तक का उसका यह वीडियो जीत लेगा आपका दिल (Watch Video)

देखें वीडियो-

वीडियो के वायरल होते ही लोगों ने इस पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दी हैं. उनमें से अधिकांश लोग इस बात से हैरान नजर आए कि एक पक्षी इतनी आसानी से एक नारियल में कैसे छेद कर सकता है, जबकि कई यूजर्स तोते की ताकत से प्रभावित नजर आए. एक यूजर ने लिखा कि यह अविश्वसनीय है. कुछ ने लिखा कि पक्षी अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग था और इसलिए उसने नारियल पानी को अपने आहार में शामिल किया है.