Snake Viral Video: नाग-नागिन के डांस का जबरदस्त वीडियो हुआ वायरल, एक-दूसरे से कुछ इस तरह से प्यार करते आए नजर
सोशल मीडिया पर एक नाग-नागिन के जबरदस्त डांस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि इस वीडियो को इसी साल मार्च में शेयर किया गया था, लेकिन एक बार फिर से यह वीडियो लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है. इस वीडियो में नाग-नागिन का एक जोड़ा न सिर्फ डांस कर रहा है, बल्कि दोनों एक-दूसरे के प्यार में खोए हुए भी नजर आ रहे हैं.
Snake Dance Viral Video:सोशल मीडिया पर आए दिन सांपों (Snakes) के दिलचस्प वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं, लेकिन कई बार हमारी नजर ऐसी चीजों पर भी पड़ जाती हैं, जिन्हें हम वास्तविकता में शायद ही कभी देख पाते हैं और ऐसे नजारे को देखने के बाद हमें अपनी आंखों पर यकीन भी नहीं होता है. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक नाग-नागिन (Naag Naagin) के जबरदस्त डांस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि इस वीडियो को इसी साल मार्च में शेयर किया गया था, लेकिन एक बार फिर से यह वीडियो लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है. इस वीडियो में नाग-नागिन (Naag-Naagin Dance) का एक जोड़ा न सिर्फ डांस कर रहा है, बल्कि दोनों एक-दूसरे के प्यार में खोए हुए भी नजर आ रहे हैं.
नाग-नागिन के डांस के इस अद्भुत वीडियो को अब तक अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर बार-बार देखा जा चुका है और सोशल मीडिया यूजर्स भी इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर snake._.world नाम के पेज पर शेयर किया गया है. यह भी पढ़ें: Snake Viral Video: दो मुंह वाले दुर्लभ सांप ने एक साथ दो शिकार पर किया अटैक, वायरल वीडियो देख आप भी हो जाएंगे हैरान
देखें वीडियो-
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है घनी झाड़ियों से बाहर निकलकर नाग-नागिन का जोड़ा मैदान में आता है. खुले मैदान में आते ही नाग-नागिन का यह जोड़ा एक-दूसरे से तुरंत लिपट जाता है. इसमें दोनों अपने-अपने फन को एक-दूसरे के ऊपर रखने की कोशिश करते हैं. दोनों इस तरह से डांस करते दिखते हैं, जैसे किसी गाने पर दोनों थिरक रहे हों, लेकिन कुछ ही देर बाद का नजारा देखने लायक होता है, जब नाग का स्वभाव अचानक से बदलता है और वो नागिन को काटने की कोशिश करने लगता है.