Shiv Tandav Stotram by Kalicharan Maharaj: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है कालीचरण महाराज द्वारा गाए गए शिव तांडव स्त्रोत का ये वीडियो- आप भी देखें

कालीचरण महाराज ने जिस भक्ति और अद्वितीय तरीके से शिव तांडव स्त्रोत गया है उसने हर किसी का दिल जीत लिया है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है.

सोशल मीडिया पर इन दिनों शिव तांडव स्तोत्र (Shiva Tandava Stotra) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. बेहतरीन आवाज में गाए गए इस शिव तांडव स्तोत्र के इस वीडियो को शिव भक्तों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. यह वीडियो भोपाल शहर के पास ही ऐतिहासिक शिव मंदिर भोजपुर का है, जहां कालीचरण महाराज (Kalicharan Maharaj) शिवलिंग के आगे स्तुती कर रहे हैं. कालीचरण महाराज ने अद्भुत स्वर में रावण द्वारा रचित शिव तांडव स्त्रोत को गाया है. खास बात यह है कि इस वीडियो में बिना किसी वाद्य यंत्र के शिव तांडव स्तोत्र गाया गया है.

कालीचरण महाराज ने जिस भक्ति और अद्वितीय तरीके से शिव तांडव स्त्रोत गाया है उसने हर किसी का दिल जीत लिया है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है. फेसबुक हो या युट्यूब उस वीडियो ने हर जगह धूम मचाई हुई है. आप भी नीचे इस वीडियो को देख सकते हैं. यह भी पढ़ें- Sawan Somvar Vrat 2020: इस साल सावन महीने में पड़ रहे हैं पांच सोमवार, जानें भगवान शिव की उपासना के लिए पूजा विधि और महत्व. 

यहां देखें  कालीचरण महाराज का वीडियो-

वीडियो में दिख रहा है कि कालीचरण महाराज शिवलिंग के आगे शिव तांडव स्त्रोत गाकर स्तुती कर रहे हैं. इसमें कालीचरण महाराज बिना किसी वाद्य यंत्र के शिव तांडव स्त्रोत का सस्वर पाठ कर रहे हैं और कुछ भक्त उनका वीडियो बना रहे हैं. वीडियो देखने के बाद बड़ी संख्या में लोग इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं.

Share Now

\