जंगल में घूमते सुंदर सांप का वीडियो हुआ वायरल, उसकी खूबसूरती ने जीता सोशल मीडिया यूजर्स का दिल (Watch Viral Video)

सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत सांप का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग उसकी खूबसूरती पर मोहित तो हो ही रहे हैं, लेकिन साथ ही यह भी कह रहे हैं कि ये सांप बहुत जहरीला हो सकता है. दरअसल, सुंदर से दिखने वाले इस सांप के वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी प्रवीण कास्वान ने शेयर किया है.

खूबसूरत सांप (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: दुनिया भर में पाए जाने वाले विभिन्न प्रजातियों के सांपों (Snakes) के कई दिलचस्प वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) होते रहते हैं, जिनमें से कई सांप (Snake) बेहद जहरीले और खतरनाक होते हैं, जिनका जहर पल भर में किसी की भी जान ले सकता है. हालांकि कई प्रजाति के सांप जहरीले नहीं होते हैं, बावजूद इसके इंसानों के लिए सांपों को हमेशा से ही घातक माना जाता रहा है. भले ही सांप दिखने में कितना ही सुंदर क्यों न हो, लेकिन इंसानों के मन में उन्हें लेकर हमेशा खौफ बना रहता है. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत सांप का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग उसकी खूबसूरती पर मोहित तो हो ही रहे हैं, लेकिन साथ ही यह भी कह रहे हैं कि ये सांप बहुत जहरीला हो सकता है. दरअसल, सुंदर से दिखने वाले इस सांप के वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी प्रवीण कास्वान ने शेयर किया है, इसके साथ ही उन्होंने लोगों से एक सवाल भी किया है.

प्रवीण कास्वान ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है- ये सुंदरता, गेस कीजिए कि ये क्या है? इसे बैंडेड करैत कहते हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में दी है. उन्होंने बताया है कि सुंदर सा दिखने वाला बैंडेड करैत बहुत जहरीला होता है और यह इंसानों से दूरी बनाकर रखता है. यह भी पढ़ें: जब दो खतरनाक सांपों में हुई खूनी जंग, कोबरा और रैट स्नेक की जबरदस्त लड़ाई का वीडियो हुआ वायरल (Watch Viral Video)

देखें वीडियो-

एक और ट्वीट-

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ब्लैक एंड व्हाइट रंग का सांप किसी जंगल में जमीन पर रेंगते हुए दिखाई दे रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने बताया कि इस सांप को तमिल भाषा में Kattu Viriyan कहा जाता है, जबकि एक यूजर ने बताया कि उड़िया भाषा में इसे राना सांप कहा जाता है, उधर एक शख्स ने बताया कि यूपी के फैजाबाद में इसे घोरकरायट कहा जाता है. वहीं कुछ लोगों ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये बहुत जहरीला सांप है, इसलिए इससे दूर रहने में ही भलाई है.

Share Now

\