Viral Video: हवा में पक्षी की तरह उड़ते कछुए का वीडियो वायरल, नजारा देख हैरान हुए लोग

क्या आपने कभी चलने और तैरने वाले कछुए को आसमान में पक्षी की तरह उड़ते देखा है? ऐसा नजारा देखकर किसी के भी पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक कछुए का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें जमीन पर चलते-चलते कछुआ अचानक से पक्षी की तरह आसमान में उड़ान भरने लगता है.

हवा में उड़ता कछुआ (Photo Credits: Instagram)

Viral Video: कछुए (Turtle) को आमतौर पर धरती पर सबसे ज्यादा समय तक जीवित रहने वाला जीव माना जाता है, जबकि इंसानों का जीवन काल उनसे काफी कम होता है. वैसे तो कछुए पानी और जमीन दोनों जगहों पर रहते हैं, लेकिन क्या आपने कभी चलने और तैरने वाले कछुए को आसमान में पक्षी की तरह उड़ते (Flying Turtle) देखा है? ऐसा नजारा देखकर किसी के भी पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. दरअसल, सोशल मीडिया (Social Media) पर एक कछुए का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें जमीन पर चलते-चलते कछुआ अचानक से पक्षी की तरह आसमान में उड़ान भरने लगता है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है.

इस हैरान करने वाले वीडियो को इंस्टाग्राम पर vaibhavtiwari_01 नामक अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ लिखा है- संदीप माहेश्वरी का प्रेरणादायी वीडियो देखने के बाद कछुआ भी उड़ने लगा. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- बहुत आसान है, जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है- अरे भाई अद्भुत... यह भी पढ़ें: Chimpanzee Shares Apple With a Tortoise: चिंपैंजी ने कछुए के साथ शेयर किया सेब, दिल को छू लेने वाला वीडियो वायरल

देखें वीडियो-

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कछुआ पानी से निकलकर पहले तो जमीन पर चलता है, लेकिन चलते-चलते अचानक वो हवा में उड़ान भरने लगता है. कछुआ इतनी आसानी से पक्षियों की तरह आसमान में उड़ान भरता नजर आता है, जिसे देखकर किसी को भी एक पल के लिए अपनी आंखों पर यकीन कर पाना मुश्किल हो सकता है. कछुए का इस तरह से हवा में उड़ना लोगों को हैरान कर रहा है. हालांकि यह वीडियो असली है या फिर इसे एडिट किया गया है, फिलहाल इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है.

Share Now

\