Girl and Baby Deer Viral Video: जानवरों (Animals) के साथ इंसानों (Humans) की दोस्ती के उदाहरण पेश करने वाले कई वीडियो आए दिन सोशल मीडिया (Social Media) पर देखने को मिलते हैं, लेकिन कुछ ऐसे वीडियो भी समय-समय पर सामने आते हैं, जिसे देखकर लोगों को एक पल के लिए अपनी आंखों पर यकीन नहीं होता है. वहीं कई बार तो कुछ ऐसे अद्भुत वीडियो भी सामने आते हैं जो किसी परियों की कहानी (Fairy Tale) जैसे ही लगते हैं. इसी कड़ी में नन्हे हिरण (Baby Deer) के साथ खेलती और उसे दुलार करती एक बच्ची का मनमोहक वीडियो (Viral Video) सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसे देखकर लोग उसकी तुलना परियों की कहानी से कर रहे हैं. दोनों के बीच का स्नेह और लगाव सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत रहा है.
इस वीडियो को ट्विटर पर buitengebieden नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- लाइक ए डिज्नी फेयरी टेल यानी डिज्नी की परियों की कहानी की तरह. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 1.3M व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: नन्हे हिरण की जान बचाने के लिए मां ने चढ़ाई अपनी बलि, बीच में आकर बन गई मगरमच्छ का निवाला (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
Like a Disney fairy tail..😊 pic.twitter.com/DLURUwREHp
— Buitengebieden (@buitengebieden) September 9, 2022
वीडियो में देखा जा सकता है इसमें एक लड़की नीले रंग की फ्रॉक पहने हुए एक नन्हे हिरण के साथ नजर आ रही है. झरने के पास चट्टानों पर बैठी एक छोटी सी बच्ची हिरण के बच्चे के साथ खेलती है. वो अपनी हथेलियों से नन्हे हिरण को कुछ खिलाती हुई दिखाई दे रही है. लड़की उसके साथ जिस तरह से दुलार कर रही है, उसे देखकर ऐसा लगता है जैसे दोनों के बीच काफी गहरी दोस्ती है.