VIDEO: CNN की बड़ी गलती! लाइव प्रसारण में 'ओबामा बिन लादेन' कहने पर सोशल मीडिया पर मचा बवाल

अमेरिकी न्यूज़ चैनल CNN एक बड़ी गलती का शिकार हो गया जब उसने अपने लाइव प्रसारण के दौरान ओसामा बिन लादेन और बराक ओबामा के नामों को आपस में मिला दिया. शुक्रवार, 7 फरवरी को हुए इस प्रसारण में चैनल ने एक ग्राफिक डिस्प्ले किया, जिसमें 'Obama Bin Laden' लिखा गया. यह गलती तब हुई जब चैनल आतंकी संगठन अल-कायदा के एक सहयोगी अबू जुबैदा से जुड़ी खबर को कवर कर रहा था.

सोशल मीडिया पर मचा बवाल

CNN की यह भारी चूक जल्द ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. लोगों ने इस गलती को लेकर चैनल की कड़ी आलोचना की. कई यूज़र्स ने इसे चैनल की पत्रकारिता पर सवाल उठाने वाला बताया. कुछ लोगों ने इसे सिर्फ एक 'टाइपिंग मिस्टेक' कहा, तो कुछ ने इसे "गंभीर लापरवाही" करार दिया.

पहले से मुश्किलों में घिरा है CNN

गौरतलब है कि CNN पहले से ही गिरती हुई रेटिंग्स और भारी छंटनियों के कारण मुश्किल दौर से गुजर रहा है. CEO मार्क थॉम्पसन नेटवर्क की छवि सुधारने की कोशिश में लगे हुए हैं, लेकिन ऐसी गलतियां उसकी विश्वसनीयता पर और ज्यादा सवाल खड़े कर रही हैं.

इस तरह की गलतियां पत्रकारिता के लिए गंभीर मुद्दा बन जाती हैं, खासकर जब वे किसी बड़े न्यूज़ नेटवर्क से हों.