Valentine's Day 2019: हैदराबाद में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दिखाई मनमानी, कपल्स की जबरन कराई शादी, देखें वीडियो
हैदराबाद में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रेमी युगल की जबरन कराई शादी (Photo Credits: You Tube)

Valentine's Day 2019: देश में पिछले कुछ दिनों से 'वैलेंटाइन डे' (Valentine's Day) की धूम मची हुई है. वैलेंटाइन डे पर युवा कपल्स अपनी मोहब्बत का इजहार करते हैं. आज वैलेंटाइन का आखिरी दिन है इस मौके पर हैदराबाद (Hyderabad) के कांडलाकोया पार्क में बजरंग दल के कुछ लोगों का एक प्रेमी युगल के साथ अभद्रता और जबरन शादी कराने का वीडियो सामने आ रहा है.

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रेमी युगल का शादी कराने के बाद कहा कि हम पश्चिमी संस्कृति और 'वेलेंटाइन डे' के खिलाफ हैं, क्योकि यह हमारी संस्कृति और परंपराओं के खिलाफ है. बता दें कि बजरंग दल के कार्यकर्ता चंडीगढ़ में भी सड़कों पर उतरे थे. जैसे ही ये कार्यकर्ता सेक्टर 16 स्थित पार्क में पहुंचे तो वहां मौजूद कई प्रेमी जोड़े भाग खड़े हुए.

यह भी पढ़ें- माता-पिता ने बिना पूछे कराई बहन की शादी, भाई ने गुस्से में चलाई गोली, मां की हुई मौत

वहीं ऐसी खबर आ रही है कि लखनऊ में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बेगम हजरत महल पार्क में घुसकर वहां बैठे लोगों से अभद्रता की. कुछ कार्यकर्ता तो युवा जोड़ों को पकड़कर मारने तक लगे. इस दौरान पुलिस भी मूक दर्शक बनी रही. हालांकि, बाद में बवाल और मीडिया को देखकर पुलिस वाले पहुंचे. इसके बाद बवाल कर रहे कार्यकर्ताओं को उन्‍होंने खदेड़ा.