'लव जिहाद' के नाम पर लड़के को भीड़ ने जमकर पीटा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
बताया गया कि लड़की को पहले कुछ हिंदूवादी संगठन से जुड़े लोगों ने परेशान किया था और लव जेहाद के नाम पर बदसलूकी की थी. घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने भी इस लड़की के साथ वही बदसलूकी की.
मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक छात्रा के साथ पुलिसवालों द्वारा मारपीट करने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि एक लड़के की पिटाई का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ट्विटर पर शेयर किये गए शख्स की मानें तो लवजिहाद के नाम पर मेडिकल की पढ़ाई कर रहे लड़के को पुलिस के सामने लोगों ने पीटा और उसका वीडियो बनाया. हालांकि वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद अब इस मामले में मुकदमा दर्ज हो गया है.
गौरतलब है कि इससे पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमे यूपी पुलिस के दो पुरूष सिपाही और एक महिला सिपाही पीड़ित छात्रा के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं. वहीं, इस मामले में तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. यह भी पढ़े-लव जिहाद के नाम पर VHP कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी, घर में घुसकर छात्र-छात्रा से की मारपीट
बताया गया कि लड़की को पहले कुछ हिंदूवादी संगठन से जुड़े लोगों ने परेशान किया था और लव जेहाद के नाम पर बदसलूकी की थी. घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने भी इस लड़की के साथ वही बदसलूकी की.
बताया जा रहा है कि पीड़ित छात्रा अपने एक दोस्त से मिलने गई थी. दोस्त मुस्लिम धर्म का होने के कारण हिंदूवादी संगठनों ने उसकी पिटाई की. प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिसकर्मियों ने पीड़ित छात्रा को हिंदूवादी संगठन से बचाकर पुलिस वैन में बैठा लिया था. वायरल हो रहा वीडियो इन्हीं पुलिसकर्मियों ने बनाया था. बहरहाल इस मामले की जांच चल रही है.