Uttar Pradesh: शामली में शख्स पर थूक लगाकर रोटियां बनाने का आरोप, हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही पुलिस

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में स्थित फवारा चौक से एक अजीबोगरीब खबर निकलकर सामने आई है. दरअसल सोशल मीडिया पर अजय कुमार प्रजापति नाम के शख्स ने एक वीडियो शेयर करते हुए बताया है कि यहां फवारा चौक के नजदीक अंसारी चिकन की दुकान पर रोटी में थूक डालकर दी जाती है.

शामली में थूक लगाकर रोटियां बनाने का आरोप (Photo Credits: Twitter)

लखनऊ, 2 अप्रैल: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के शामली जिले (Shamli Distric) में स्थित फवारा चौक (Fuvaara Chowk) से एक अजीबोगरीब खबर निकलकर सामने आई है. दरअसल सोशल मीडिया (Social Media) पर अजय कुमार प्रजापति नाम के शख्स ने एक वीडियो शेयर करते हुए बताया है कि यहां फवारा चौक के नजदीक अंसारी चिकन की दुकान पर रोटी में थूक डालकर दी जाती है. इसके साथ ही शख्स ने पुलिस से जल्द से जल्द कारवाई करने की मांग की है.

वहीं इस वायरल वीडियो पर शामली पुलिस (Shamli Police) ने भी ट्वीट किया है. ट्वीट के अनुसार पुलिस ने उपरोक्त व्यक्ति को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ जारी है. शामली पुलिस ने आगे लिखा है आरोपी व्यक्ति पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जायेगी. बता दें इससे पहले मेरठ व अन्य जिलों में भी रोटियों पर थूक लगाकर रोटी बनाने का मामला सामने आया था.

यह भी पढ़ें- UP Shocker! उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में दिल दहला देने वाली वारदात, मां ने अपने डेढ़ साल के बच्चे को उतारा मौत के घाट

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दो युवक रोटी बनाते हुए नजर आ रहे है. इनमें से एक युवक रोटी बनाते समय निचे झुकता दिखाई दे रहा है. जिसे देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे वह थूक लगाकर रोटी बना रहा हो.

वहीं इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग काफी आक्रोशित हैं. इसके अलावा बीजेपी नेता विवेक प्रेमी व कई हिंदू संगठन के लोगों ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर उक्त  आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कारवाई करने की मांग की है.

Share Now

\