उत्तर प्रदेश: 75 साल का बुजुर्ग शादी करने की जिद पर अडा, उसके 8 विवाहित बच्चों ने समझाया तो उठा लिया ये खौफनाक कदम...
उत्तर प्रदेश: बरेली के थाना सीबीगंज क्षेत्र में रहने वाले एक 75 वर्षीय बुजुर्ग और 8 विवाहित बच्चों के पिता पर दूसरी शादी करने की धुन सवार हो गई. घर वालों को जब उसकी इस चाहत के बारे में पता चला तो सबके होश उड़ गए. जब परिवार वालों ने काफी समझा-बुझाकर अपने पिता को शादी करने से रोका तो निराश होकर बुजुर्ग ने आत्महत्या कर ली.
बरेली: पहली पत्नी के गुजर जाने के बाद कुछ लोग अपने बच्चों की परवरिश और अपना अकेलापन दूर करने के लिए दूसरी शादी करते हैं, लेकिन अगर किसी के सिर पर 75 साल की उम्र शादी करने का जुनून सवार हो जाए तो आप क्या कहेंगे. एक ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बरेली (Bareilly) से है. बरेली के थाना सीबीगंज क्षेत्र में रहने वाले एक 75 वर्षीय बुजुर्ग (75 Years old Man) और 8 विवाहित बच्चों के पिता (Father of 8 Married Children) पर दूसरी शादी (Second Marriage) करने की धुन सवार हो गई. घर वालों को जब उसकी इस चाहत के बारे में पता चला तो सबके होश उड़ गए. बुजुर्ग व्यक्ति के आठ विवाहित बच्चों ने उसे समझाने की काफी कोशिश की, लेकिन वो शादी की जिद पर अड़े रहे. बच्चों के मना करने पर बुजुर्ग व्यक्ति इतना निराश हो गया है कि उसने बहुत ही खौफनाक कदम उठा लिया. जी हां, शादी नहीं करने देने पर उस शख्स ने आत्मत्या कर ली.
बताया जा रहा है कि अरशद नाम के 75 साल के बुजुर्ग का शादी को लेकर परिवार वालों से झगड़ा हुआ और उसके बाद उसने अपने कमरे में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली. बता दें कि अरशद की पहली पत्नी की मौत हो चुकी है और उसके आठ विवाहित बच्चों में पांच लड़के और तीन लड़कियां हैं. इस बुजुर्ग के विवाहित बच्चों के भी बच्चे हैं. यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: कानपुर में सामूहिक दुष्कर्म के बाद किशोरी ने की आत्महत्या
उम्र के इस पड़ाव पर आकर जब अरशद ने परिवार वालों से अपनी दूसरी शादी की इच्छा जाहिर की तो बच्चों ने लोक-लाज की दुहाई देकर अपने पिता को समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वो शादी करने की जिद पर अड़े रहे. बहरहाल, इस मामले की तफ्तीश कर रही पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आत्महत्या की पुष्टि हुई है. हालांकि ये अनोखी घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.