एक ओर जहां हम ऑफिस से छुट्टी पाने के लिए तरस जाते हैं वहीं, दूसरी ओर ब्रिटेन के LELO कंपनी में मास्टरबेशन करने के लिए लोगों को छुट्टी दी जा रही है. यूके की सेक्स टॉय बनाने वाली कंपनी ने मास्टरबेशन के लिए अपने कर्मचारियों को छुट्टी देने का फैसला किया है. कंपनी का मानना है की ऐसा करने से कर्मचारियों का माइंड फ्रेश रहेगा जिससे उत्पादकता बढ़ेगी.
इस फैसले को लेने से पहले कंपनी ने 2000 लोगों को लेकर एक सर्वे किया. सर्वे में 78 प्रतिशत लोगों ने कहा कि यौन उत्तेजना से ही ख़ुशी मिलती है. फिर चाहे वो किसी पार्टनर के साथ हो या फिर मास्टरबेशन. 66 प्रतिशत लोगों ने बताया कि संभोग सुख के बाद उनकी प्रोडक्टिविटी और बढ़ जाती हैं.
वहीं, बात करें हाल ही में आए सर्वे के अनुसार यौन सुख की प्राप्ति से प्रेशर कम होता हैं. वहीं, मास्टरबेशन के बाद स्ट्रेस लेवल में कमी आती हैं.