Snake Fight Viral Video: सोशल मीडिया पर सांपों (Snakes) के कई वीडियो आए दिन वायरल (Viral Video) होते रहते हैं, लेकिन क्या आपने दो जहरीले सांपों (Venomous Snakes) को आपस में लड़ते हुए देखा है. वैसे तो सांपों की लड़ाई भी आपने कभी न कभी देखी होगी, लेकिन क्या एक नागिन को रिझाने के लिए दो सांपों को आपने में कभी भिड़ते (Snake Fight) हुए देखा है? इन दिनों सोशल मीडिया पर दो जहरीले सांपों की जबरदस्त लड़ाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दो जहरीले सांप एक-दूसरे पटखनी देने के लिए खतरनाक तरीके से लड़ रहे हैं. दोनों सांप रस्सी की तरह एक-दूसरे से चिपक कर यह लड़ाई लड़ रहे हैं. सांपों की लड़ाई के इस वीडियो देख सोशल मीडिया यूजर्स भी दंग रह गए हैं.
इस वीडियो को ऑस्ट्रेलियन वाइल्डलाइफ कंजरवेंसी (Australian Wildlife Conservancy) ने शेयर किया है, जिसे देखकर यकीनन आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. इस फुटेज के साथ कैप्शन लिखा है- इन मुल्गा सांपों को हमारे स्कोटिया वन्यजीव अभयारण्य में एक घंटे से अधिक समय तक लड़ते देखा गया. बता दें कि मुल्गा सांप ऑस्ट्रेलिया में किसी भी सांप की प्रजाति का सबसे व्यापक वितरण है और इस प्रजाति के सांप पूरे महाद्वीप में पाए जाते हैं. यह भी पढ़ें: OMG! किसी ने सांप के सिर पर लगा दिया इस्तेमाल किया हुआ Condom, सांस लेने के लिए तड़पने लगा नाग, जानें फिर क्या हुआ
देखें वीडियो-
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे ये दोनों विषैले मुल्गा सांप एक-दूसरे पर प्रभुत्व पाने के लिए दमखम से लड़ रहे हैं. ऑस्ट्रेलियाई संग्रहालय के अनुसार, मेटिंग का मौसम वसंत ऋतु की शुरुआत में शुरू होता है और नर सांप एक-दूसरे से कुश्ती शुरु कर देते हैं. शुरुआती वसंत के दौरान इस प्रजाति के नर सांपों में मुकाबला देखने को मिलता है. ऐसा करके वो मादा सांप को लुभाने की कोशिश करते हैं.