बच्ची को कोबरा से बचाने के लिए 2 कुत्तों ने लगा दी जान की बाजी, घर में घुसने से सांप को ऐसे रोका, देखें दिल को छू देनेवाला वीडियो
एक साल के मासूम बच्चे की जान बचाने के लिए दो कुत्तों ने अपने जान की बाजी लगा दी. फिलीपीन्स के एक शहर में कोबरा सांप जब बच्चे के कमरे में घुसने की कोशिश करने लगा तो उससे बच्चे की जान बचाने के लिए कुत्तों ने सांप से लड़ाई की. आप भी देखें दिल को छू लेनेवाला यह वीडियो
कहते है कि कुत्ते (dogs) इंसान के सबसे अच्छे दोस्त होते हैं और वक्त आने पर अपनी दोस्ती निभाने के लिए जान की बाजी तक लगाने को तैयार हो जाते हैं. कुत्ते और इंसान की दोस्ती का ऐसा ही अनोखा उदाहरण देखने को मिला फिलीपीन्स (Philippines) के किदापावन शहर (Kidapawan City) में, जहां एक सोते हुए मासूम बच्चे की जान जहरीले कोबरा सांप से बचाने के लिए दो कुत्तों ने अपनी जान की बाजी लगा दी. दरअसल, यहां घर में एक साल की बच्ची Skye सो रही थी, तभी एक कोबरा घर में घुसने की कोशिश करने लगा, लेकिन उस घर के दो पालतू कुत्तों की नजर कोबरा पर पड़ गई और उन्होंने उसे रोकने के लिए अपनी जान की परवाह तक नहीं की.
घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में सारा वाकया कैद हो गया. इस वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे एक सांप घर में घुसने की कोशिश कर रहा है, जहां एक मासूम बच्ची सो रही है, लेकिन मॉक्सी (Moxi) नाम के सफेद कुत्ते और माइली (Miley) नाम के काले कुत्ते ने मिलकर उसे रोकने की कोशिश की. इस वीडियो में कुत्ते बार-बार कोबरा को बच्ची के टॉय रूम से दूर भगाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं और कोबरा बार-बार घर में घुसने की कोशिश करता दिखाई दे रहा है. यह भी पढ़ें: 4 कुत्तों ने अपने मालिक और उनके परिवार की सांप से बचाई जान, किंग कोबरा को मारकर दी जान
बच्ची को बचाने के लिए सांप से लड़ते कुत्ते-
इस लड़ाई में दोनों कुत्ते सांप को घर से दूर करने में सफल रहे. करीब दो मिनट तक चली इस लड़ाई के कुछ देर बाद ही सांप ने दम तोड़ दिया, लेकिन दुख की बात तो यह है कि सांप के काटे जाने की वजह से माइली नामक कुत्ते की मौत हो गई. हालांकि दूसरे कुत्ते मॉक्सी को बचा लिया गया, लेकिन जहरीले सांप की चपेट में आने की वजह से वह अंधा हो गया. गौरतलब है बच्चे के पिता जैम सेलिम (Jaime Selim) का कहना है वो और उसकी पत्नी पौई (Pauie) काम पर गए थे. इस घटना के समय घर में उनकी बच्ची अपनी दाई के साथ सो रही थी.