Parrot Stunt Video: खाने की लालच में दो कलरफुल तोते ने दिखाया गजब का स्टंट, वीडियो देख भड़के यूजर्स
दो रंगीन तोते के स्टंट का वीडियो वायरल हो रहा है, जो खाने की लालच में स्टंट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. खाने के लिए स्टंट करते दोनों तोते के इस वीडियो को देखकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है.
Parrot Stunt Video: दो वक्त की रोटी के लिए इंसान दिन भर कड़ी मेहनत करता है और इंसानों की तरह पशु-पक्षी भी भोजन पाने के लिए मेहनत करते हैं. जंगल (Forest) में रहने वाले जंगली पशु जहां दूसरे जानवरों (Animals) का शिकार करके अपना पेट भरते हैं तो वहीं पक्षी भी जंगल में मिलने वाले फल या अन्य चीजों से अपना पेट भर लेते हैं, जबकि घर में पाले जाने वाले पालतू पक्षी (Pet Birds) घरवालों द्वारा दिए गए खाने से अपना पेट भरते हैं. इसी कड़ी में दो रंगीन तोते (Colorful Parrots) के स्टंट का वीडियो वायरल (Stunt Viral Video) हो रहा है, जो खाने की लालच में स्टंट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो को देखकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @animalsquare_09 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे बार-बार देखा जा रहा है.
वीडियो को देखने के बाद लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने लिखा है- इनकी मजबूरी देखिए, बेचारे खाने के लिए स्टंट कर रहे हैं, जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है- बताओ अब इन्हे पेट भरने के लिए काम करना पड़ रहा है.वहीं एक अन्य ने लिखा है- ये बगल वाला मेरे छोटे भाई जैसा है, चाहिए सब जो दीदी को मिलेगा, लेकिन मेहनत दीदी करेगी. यह भी पढ़ें: Parrot Doing Exercise: एक्सरसाइज करते हुए तोते का क्लिप वायरल, वीडियो देख लोग हुए लोट- पोट
देखें वीडियो-
वीडियो में देखा जा सकता है कि खाने की लालच में पहला तोता सिर के बल गुलाटी मारकर स्टंट दिखाता है, जिसके बाद उसे खाने के लिए मिलता है. उसे देखकर दूसरा तोता भी स्टंट करता है और उसे भी खाने के लिए दिया जाता है. इस वीडियो को देखकर लोगों का मानना है कि वीडियो बनाने वाला शख्स पक्षियों की मजबूरी का फायदा उठा रहा है.