Viral Video: केक न मिलने पर दो भाइयों ने रोटी पर मोमबत्ती लगाकर मनाया जन्मदिन, भावुक करने वाला वीडियो हुआ वायरल
वीडियो में केक न मिलने पर बड़ा भाई रोटी पर मोमबत्ती लगाकर अपने छोटे भाई का बर्थडे सेलिब्रेट करता हुआ नजर आ रहा है. इस नजारे को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स का दिल पिघल रहा है.
Viral Video: लोग अपना बर्थडे सेलिब्रेट (Birthday Celebration) करने के लिए काफी तैयारियां करते हैं. इस दिन का जश्न मनाने के लिए घर की साज-सजावट की जाती है. केक मंगाया जाता है और दावत का आयोजन किया जाता है. इसके बाद बर्थडे केक (Birthday Cake) पर कैंडल लगाकर उसे काटा जाता है. इससे विपरित एक भावुक करने वाला वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें दो भाइयों (Brothers) के बीच ऐसा प्यार दिख रहा है, जिसे बार-बार देखा जा रहा है. वीडियो में केक (Cake) न मिलने पर बड़ा भाई रोटी (Roti) पर मोमबत्ती (Candle) लगाकर अपने छोटे भाई का बर्थडे सेलिब्रेट करता हुआ नजर आ रहा है. इस नजारे को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स का दिल पिघल रहा है.
इस वीडियो को everythingaboutnepal नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को शेयर किए जाने के बाद से अब तक 13,727 लाइक्स मिल चुके हैं. इस वीडियो को देखकर लोग न सिर्फ भावुक हो रहे हैं, बल्कि यह भी कह रहे हैं कि खुशी के लिए पैसा महत्वपूर्ण नहीं है. यह भी पढ़ें: Video: दक्षिण कोरियाई शेफ ने स्वादिष्ट गुजिया बनाकर मनाई होली, इंटरनेट पर लोग हुए इम्प्रेस
देखें वीडियो-
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि दो भाई जन्मदिन मनाते हुए नजर आ रहे हैं. केक न मिलने पर बड़ा भाई रोटी पर मोमबत्ती लगाकर अपने छोटे भाई का बर्थडे सेलिब्रेट कर रहा है. रोटी पर हरे रंग की चटनी और दो मोमबत्ती लगी हुई दिख रही है. दोनों भाई रोटी के जरिए सेलिब्रेशन कर रहे हैं, जिसे देखकर लोग भावुक नजर आ रहे हैं.