Twitter New CEO Viral Memes: पराग अग्रवाल के ट्विटर सीईओ बनते ही अग्रवाल जी का बेटा मीम्स और जोक्स हुआ वायरल, नेटीजंस हुए लोटपोट
Twitter New CEO Viral Memes (Photo Credits: Twitter)

Twitter New CEO Viral Memes: जैक डोर्सी (Jack Dorsey) ने 29 नवंबर को ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के पद से अपने इस्तीफे की घोषणा की. इसके तुरंत बाद, भारतीय मूल के तकनीकी विशेषज्ञ पराग अग्रवाल ने ट्विटर के सीईओ के रूप में कार्यभार संभाला. IIT मुंबई और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र, 37 वर्षीय पराग अग्रवाल 2011 में ट्विटर से जुड़े और ठीक 10 साल बाद, उन्हें माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट के सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया है. यह भी पढ़ें: Kanpur Stadium Gutkha Viral Memes: कानपुर स्टेडियम में शख्स का गुटखा खाते हुए वीडियो वायरल, इंटरनेट पर आयी मीम्स और जोक्स की बाढ़

पराग अग्रवाल को ट्विटर का सीईओ बनाए जाने के बाद से उनके लिए बधाई संदेशों की बरसात हो रही है. हालांकि, सोशल मीडिया यूजर्स के एक वर्ग ने इस खबर पर मजेदार मीम्स और जोक्स के साथ प्रतिक्रिया दी है. सोशल मीडिया "अग्रवाल जी का बेटा" मीम्स और जोक्स से भरा हुआ है.

यहां देखिए कुछ मीम्स और जोक्स:

ये भी बनिया है:

#ParagAgarwal

इंडियंस:

no Sweets:

indians be like:

अग्रवाल फैमिली:

प्रमोशन हो गया:

पराग अग्रवाल रीडिंग हिज ओल्ड ट्वीट:

सीईओ बनने के बाद पराग अग्रवाल:

इंडियन मॉम्स:

समय आ गया है देश भक्ति दिखाने का:

ट्विटर के सीईओ के रूप में कार्यभार संभालने के बाद, पराग अग्रवाल ने एक ट्वीट में कहा, "जैक और हमारी पूरी टीम के लिए गहरा आभार, और भविष्य के लिए इतना उत्सा. यहां वह नोट है जो मैंने कंपनी को भेजा था. आपके विश्वास और समर्थन (एसआईसी) के लिए आप सभी का धन्यवाद”

देखें पोस्ट:

पराग अग्रवाल 2005 में अमेरिका चले गए. जब वे स्टैनफोर्ड में डॉक्टरेट की पढ़ाई कर रहे थे, तब उन्होंने 2011 में ट्विटर ज्वाइन किया. ट्विटर ने खुलासा किया है कि सीईओ के रूप में पराग को 1 मिलियन अमरीकी डालर का वार्षिक मुआवजा और साथ ही 12.5 मिलियन अमरीकी डालर का स्टॉक मुआवजा दिया जाएगा.