Turtle And Puppy Playing Together: नन्हें डॉगी के साथ खेल का लुत्फ उठाते नजर आया कछुआ, वीडियो हुआ वायरल
ट्विटर एक बहुत ही प्यारा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक कछुआ नन्हे डॉगी के साथ खेलता हुआ नजर आ रहा है. ये दोनों गेंद के साथ खेल का लुत्फ उठाते हुए दिखाई दे रहे हैं और यह वीडियो यूजर्स को भी काफी लुभा रहा है. नन्हा डॉगी बारी-बारी से गेंद इधर-उधर फेंकता है और आगे बढ़ने के बाद देखता है कि कुछआ उसका पीछा कर रहा है या नहीं.
Turtle And Puppy Playing Together: सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर जानवरों (Animals Video) के मनमोहक वीडियो सामने आते रहते हैं, जो यूजर्स को बेहद पसंद आते हैं. इसी कड़ी में ट्विटर पर एक बहुत ही प्यारा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक कछुआ (Turtle) नन्हे डॉगी (Puppy) के साथ खेलता हुआ नजर आ रहा है. ये दोनों गेंद (Ball) के साथ खेल का लुत्फ उठाते हुए दिखाई दे रहे हैं और यह वीडियो यूजर्स को भी काफी लुभा रहा है. इस वीडियो को ट्विटर यूजर जेमी (Jamie) ने शेयर किया है और इसके साथ कैप्शन लिखा है- यह सबसे अच्छी चीज है, जिसे मैंने लंबे समय बाद देखा है और हम इससे बिल्कुल सहमत हैं.
करीब 43 सेकेंड के इस वीडियो में एक नन्हा डॉगी और एक कछुआ दिखाई दे रहे हैं. ये दोनों मिलकर एक टीम की तरह गेंद के साथ खेल रहे हैं. यह नजारा इन दोनों जानवरों के बीच अच्छी दोस्ती का संदेश भी दे रहा है. नन्हा डॉगी बारी-बारी से गेंद इधर-उधर फेंकता है और आगे बढ़ने के बाद देखता है कि कुछआ उसका पीछा कर रहा है या नहीं. वीडियो में सबसे अच्छी बात है कि कछुआ भी गेंद के पीछे तेजी से जाता है. यह भी पढ़ें: Turtle Greets Alligator Video: कभी एक कछुए को मगरमच्छ से हाथ मिलाते देखा है? दोनों के अभिवादन का वायरल वीडियो देख आप भी रह जाएंगे दंग
देखें वीडियो-
गौरतलब है कि इस खेल में नन्हा डॉगी और कछुआ दोनों ही बहुत उत्साहित नजर आ रहे हैं और ट्विटर यूजर को भी इन दोनों से प्यार हो गया, यही वजह है कि क्लिप को पोस्ट किए जाने के बाद 172.4k से भी अधिक बार देखा जा चुका है. इस क्लिप को बहुत से यूजर्स ने रीट्वीट भी किया है और इस पर मजेदार रिएक्शन भी दिए हैं. एक ने लिखा है कि एक कछुआ एक कुत्ते के साथ गेंद खेल रहा है, जो वास्तव में बहुत अच्छा है. एक अन्य यूजर ने लिखा है कि यह देखकर कुत्ते पर प्यार आ रहा है कि कैसे वह अपने छोटे से रन को पूरा करने के लिए कछुए की प्रतीक्षा करता है.