Pizza पर थूक कर उसे ग्राहकों तक पहुंचाता था पिज्जा डिलीवरी बॉय, खुली पोल तो हुआ ये अंजाम... देखें वीडियो
तुर्की में एक पिज्जा डिलीवरी बॉय ग्राहकों तक पिज्जा पहुंचाने से पहले उस पर थूकता था और अपनी इस हरकत को मोबाइल में रिकॉर्ड भी करता था. जब उसकी करतूत सामने आई तो मामला कोर्ट तक पहुंचा और अभियोजक ने आरोपी पिज्जा डिलीवरी बॉय के लिए 18 साल तक की सजा की मांग की है.
इस्तांबुल: अगर आप घर पर पिज्जा (Pizza) ऑर्डर करके खाना पसंद करते हैं तो यह खबर आपके लिए है. तुर्की से एक अजीबो-गरीब वाकया सामने आया है, जिसे जानने के बाद आप पिज्जा ऑर्डर (Think Before Order Pizza) करने से पहले कई बार सोचने पर मजबूर हो जाएंगे. खबरों के मुताबिक, तुर्की (Turkey) में एक पिज्जा डिलीवरी बॉय (Pizza Delivery Boy) ग्राहकों तक पिज्जा पहुंचाने से पहले उस पर थूकता (Spits On Pizza) था और अपनी इस हरकत को मोबाइल में रिकॉर्ड भी करता था. जब उसकी करतूत सामने आई तो मामला कोर्ट तक पहुंचा और अभियोजक (Turkish Prosecutor) ने आरोपी पिज्जा डिलीवरी बॉय के लिए 18 साल तक की सजा की मांग की है.
न्यूज एजेंसी डीएचए (DHA) के अनुसार, यह वाकया साल 2017 में एस्किसीर के सेंट्रल सिटी (central city of Eskisehir) से सामने आया था. बताया जाता है जब पिज्जा डिलीवरी बॉय ग्राहक के अपार्टमेंट में पिज्जा डिलीवर करने से पहले उस पर थूक रहा था, तब वहां लगे सिक्योरिटी कैमरा में उसकी यह हरकत कैद हो गई. इस वीडियो को जब देखा गया तो उसमें पिज्जा डिलीवरी बॉय पिज्जा पर थूकता हुआ दिखाई दिया. इतना ही नहीं वो अपनी इस हरकत को मोबाइल फोन पर भी रिकॉर्ड करता नजर आया. हालांकि ऐसा करने के पीछे उसका मकसद अज्ञात था.
देखें वीडियो-
डीएचए के अनुसार, जब डिलीवरी बॉय की इस हरकत का पर्दाफाश हुआ तो उस पर ग्राहक के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने के आरोप में 4,000 लीरा (600 यूरो) का जुर्माना लगाया गया. इस मामले में अब अभियोजक विषाक्त भोजन ग्राहक तक पहुंचाने के आरोप में लंबी जेल की सजा की मांग कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: पीरियड्स के खून और पेशाब मिला खाना महीनों तक परिवार को खिलाती रही मेड, कई बार चोरी भी की, पोल खुली तो मिली ये सजा
बताया जाता है कि अपार्टमेंट बिल्डिंग के मालिक ने सिक्योरिटी फूटेज देखने के बाद ग्राहक को सतर्क किया और उसके बाद पिज्जा डिलीवरी बॉय के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज कराई गई. कोर्ट द्वारा सजा तय होने के बाद आरोपी को लंबे समय तक के लिए जेल की सजा हो सकती है.