पीरियड्स के खून और पेशाब मिला खाना महीनों तक परिवार को खिलाती रही मेड, कई बार चोरी भी की, पोल खुली तो मिली ये सजा
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

इंडोनेशिया: आजकल अधिकांश लोग अपने घर के कामों को करने के लिए नौकरानी (Maid) रखते हैं, यहां तक कि खाना बनाने के लिए भी कई लोग मेड को नौकरी पर रखते हैं. मेड के होने से भले ही आपको घर के काम या फिर खाना बनाना (Cooking) नहीं पड़ता, लेकिन क्या आपने कभी यह सोचा है कि मेड पर कितना ऐतबार करना चाहिए. जी हां, अगर आप भी अपनी मेड पर आंख बंद करके भरोसा करते हैं तो सावधान हो जाइए, क्योंकि ये खबर वाकई हैरान करने वाली है. इंडोनेशिया (Indonesia) से आई खबर के मुताबिक एक मेड महीनों तक परिवार वालों को पीरियड्स के खून (Periods Blood), थूक (Saliva) और पेशाब (Urine) मिला खाना खिलाती रही, इतना ही नहीं इस मेड ने कई बार अपने मालिक के घर में चोरी की वारदात को अंजाम भी दिया.

सीएनए की रिपोर्ट के अनुसार, इंडोनेशिया की डियाना (Diana) नाम की 30 वर्षीय महिला कई महीनों तक अपने पीरियड्स के ब्लड, यूरीन और थूक को मिलाकर खाना बनाती थी और घरवालों को खिलाती थी. इसके साथ ही इस महिला ने अगस्त 2017 से जून 2018 तक अपने मालिक के घर से करीब 13 हजार 300 सिंगापुर डॉलर्स (करीब 7 लाख रुपए) भी चुराए. जब इस महिला की पोल खुली तो वो सलाखों के पीछे पहुंच गई. इस महिला पर मालिक के घर पैसे चोरी करने और खाने में की गई इस हरकत के लिए दो केस चल रहे हैं, जिसमें उसे छह महीने से लेकर सात साल तक जेल की सजा, जुर्माना या फिर दोनों सजाएं सुनाई जा सकती हैं. यह भी पढ़ें: Shocking ! नूडल विक्रेता ने सूप में पेशाब करने का किया दावा, कहा- ऐसा करने से ग्राहकों की मांसपेशियों का दर्द हो जाता था गायब

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस महिला ने साल 2017 में एक घर में मेड के तौर पर काम करना शुरू किया. पहले तो उसने पैसे चुराए और फिर अगस्त 2019 में उसने पेशाब, पीरियड्स का खून और थूक डालकर खाना बनाना शुरू कर दिया. ऐसा उसने कई महीनों तक किया. हालांकि इस मामले में बचाव पक्ष के वकील का कहना है कि महिला का ऐसा मानना था कि अगर वो खाने के साथ ऐसा करेगी तो घर में रहने वाले सभी लोग उसकी बात मानेंगे.

बताया जाता है कि महिला ने चोरी करने की बात अक्टूबर 2019 में कबूल की थी और यह बताया था कि वो कैसे लॉकर से पैसे चुराया करती थी. मेड की चोरी की पोल खुलने के बाद घरवालों ने पुलिस में शिकायत दर्ज की. हालांकि महिला का कहना है कि उसने कोई गलती नहीं की है, बावजूद इसके उसने सभी घरवालों से माफी मांगी है.