Tom Prideaux Brune नाम का ये शख्स रोज उड़कर जाता है ऑफिस, देखें तस्वीरें
अब तक आपने पैराशूट का इस्तेमाल यहां वहां घूमने और मजा लेने के लिए किया होगा, लेकिन एक शख्स हैं जो पैराशूट का इस्तेमाल रोज ऑफिस जाने के लिए कर रहे हैं. जी हां टॉम प्राइडो-ब्रून (Tom Prideaux Brune) पैरामोटर ग्लाइडर हैं. टॉम ‘पैराजेट इंटरनेशनल कंपनी’ के सेल्स एंड मार्केटिंग डायरेक्टर हैं उनकी कंपनी ये उपकरण बनाती है और बेचती भी है.
अब तक आपने पैराशूट का इस्तेमाल यहां वहां घूमने और मजा लेने के लिए किया होगा, लेकिन एक शख्स हैं जो पैराशूट का इस्तेमाल रोज ऑफिस जाने के लिए कर रहे हैं. जी हां टॉम प्राइडो-ब्रून (Tom Prideaux Brune) पैरामोटर ग्लाइडर हैं. टॉम ‘पैराजेट इंटरनेशनल कंपनी’ के सेल्स एंड मार्केटिंग डायरेक्टर हैं उनकी कंपनी ये उपकरण बनाती है और बेचती भी है. सिर्फ टॉम ही उड़कर ऑफिस नहीं जाते हैं बल्कि उनके ऑफिस के और भी लोग रोज उड़कर काम करने पहुंचते हैं. घर से दफ्तर जाने के लिए वह शेरबोर्न से डॉर्सेट तक 30 किलोमीटर की उड़ान भरते हैं. इस पैरामोटर ग्लाइडर की स्पीड 50 किलोमीटर प्रतिघंटा है. ऊपर उड़ते समय नीचे की हरियाली और लोग उन्हें बहुत ही सुंदर दिहाई देते हैं. सुबह-सुबह रोज दिन कि शुरूआत करना काफी अच्छा झी और इससे ट्रैफिक में फंसने का डर भी नहीं रहता. टॉम ग्रामीण इलाके में उड़कर जाते हैं और शहर में बाइक स एय पैदल चलते हैं. पैरामोटर ग्लाइडर से उड़ना बहुत अच्छा लगता है.
ऑफिस जाने से पहले टॉम अपनी पीठ पर एक बड़ा जालीदार घेरा और पैरामोटर ग्लाइडर से जुड़े बेल्ट बांधते हैं. फिर वो कंधे के ऊपर से रस्सी खींचकर शरीर पर बंधे मोटर को चालू करते हैं, जिसके बाद पीठ पर बंधा बड़ा पंखा घूमने लगता है. उसके बाद ऊंचाई से तेजी से कुछ कदम दौड़कर पैर हवा में उठा लेते हैं.
देखें तस्वीरें:
हवा में उड़ते हुए टॉम:
यह भी पढ़ें: मुंबई: चलती कार में युवक कर रहे थे स्टंट, वीडियो हुआ वायरल- पुलिस ने लिया एक्शन
दूर से ये जितना रोमांचक दिखाई देता है, उतना ही ज्यादा इसमें खतरा भी होता हैं. उड़ान भरते समय ऊंचाई से नीचे की ओर भागना पड़ता है, कभी कभी ऊंचाई से नीचे छलांग लगाने के बाद पैराशूट नहीं खुलता और दुर्घटना हो जाती है. इससे पानी के ऊपर उड़ान न भरने की सलाह दी जाती है, क्योंकि कभी-कभी खराबी की वजह से पानी में ये आपको उतार सकता है और अगर आपको तैरना नहीं आया तो मुश्किल हो सकती है.