TikTok Video: खेत में दिखा सांप तो मालिक को बचाने के लिए कुत्ते ने किया यह काम, बेजुबान जानवर की वफादारी के सब हुए मुरीद

एक टिकटॉक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि डॉबरमैन प्रजाति का एक पालतु कुत्ता खेत में सांप को देखते ही मालिक की मदद के लिए दौड़ता हुआ आता है. सांप के पास पहुंचकर वो कुत्ता उसे उठाता है और दूर झाड़ियों में फेंक देता है. कुत्ते के साहस को देखकर लोग उसका सराहना कर रहे हैं.

सांप को दूर भगाता कुत्ता (Photo Credits: Video Grab)

कहा जाता है कि कुत्ता इंसान का सबसे अच्छा दोस्त होता है. ये बेजुबान जानवर (Pet Dog) अपने मालिक की जान बचाने के लिए अपनी जान भी दांव पर लगाने से भी पीछे नहीं हटते हैं. आपने भी इंसान के साथ कुत्ते (Dog) की वफादारी के कई किस्से सुने या अपनी आखों से देखे होंगे. इसी बीच एक टिकटॉक वीडियो (TikTok Video) सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक कुत्ता अपने मालिक को सांप (Snake) से बचाते हुए नजर आ रहा है. यह घटना कहा की है फिलहाल इसका पता तो नहीं चल पाया है, लेकिन इस टिकटॉक वीडियो में देखा जा सकता है कि डॉबरमैन प्रजाति का एक पालतू कुत्ता खेत में सांप (Snake In Field) को देखते ही मालिक की मदद के लिए दौड़ता हुआ आता है. सांप के पास पहुंचकर वो कुत्ता उसे उठाता है और दूर झाड़ियों में फेंक देता है.

इस टिकटॉक वीडियो को @kbeachnau ने ट्विटर पर शेयर किया है, जहां इसे 1.5 लाख से भी अधिक बार देखा जा चुका है. ट्विटर यूजर डायना सरकिसोवा (Dayana Sarkisova) ने पालतू जानवर को हीरो बताते हुए यह वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक शख्स अपने पालतू डॉबरमैन (Doberman) के साथ दिख रहा है. तभी उसे खेत में एक सांप नजर आता है और मदद के लिए वो कुत्ते को बुला रहा है. मालिक की पुकार सुनकर कुत्ता दौड़ता हुआ मालिक के पास आता है और एक झटके में सांप को उठाकर दूर झाड़ियों में फेंक देता है.

देखें वीडियो-

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर करने के बाद लोगों ने काफी पसंद किया है और कुत्ते की वफादारी की सराहना भी की है. कई यूजर्स इस वीडियो को देखकर इस बेजुबान पालतू जानवर के मुरीद हो गए हैं. इस वीडियो को 15,000 से ज्यादा रीट्वीट और 10,000 लाइक्स मिले हैं. वहीं इस वायरल टिकटॉक वीडियो को देखने के बाद ट्विटर पर यूजर्स की मिली जुली प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही है.

क्या वह सांप था?

यह एक अच्छी बात कैसे है?

गुड बॉय

यह भी पढ़ें: बच्ची को कोबरा से बचाने के लिए 2 कुत्तों ने लगा दी जान की बाजी, घर में घुसने से सांप को ऐसे रोका, देखें दिल को छू देनेवाला वीडियो

यह हीरो है चैंपियन

कितना साहसी है यह

बहरहाल, कई ट्विटर यूजर्स ने कुत्ते के इस काम की सहारना की है, लेकिन कई लोगों को लगता है कि मालिक सांप के जाने के बाद वहां से आगे बढ़ सकता था. हालांकि कई ऐसे उदाहरण देखने को मिलते हैं जब कुत्तों ने सांपों से अपने मालिकों की जान बचाई हो. एरिजोना का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें मालिक को बचाने वाले कुत्ते को सांप ने काट लिया था और पालतू जानवर का मुंह सूज गया था. जैसे ही उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आईं हर कोई कुत्ते के साहस की सराहना करता नजर आया.

Share Now

\