टिकटॉक यूजर सेरीना खातून के पास है बच्चों को पौष्टिक खाना खिलाने की दिलचस्प तरकीबें, देखें वीडियो
इन दिनों टिकटॉक ऐप के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. अब सेरीना खातून नामक एक महिला के वीडियोज खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. टिकटॉक यूजर सेरीना अपने वीडियोज के माध्यम से कुछ ऐसे तरीके बताती हैं जिनकी मदद से आप अपने बच्चों को हेल्दी फूड खिला सकते हैं.
इन दिनों टिकटॉक (TikTok) ऐप के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. अब सेरीना खातून (Serina Khatun) नामक एक महिला के वीडियोज खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. आमतौर पर छोटे बच्चों को फल और हरी सब्जियों जैसा पौष्टिक खाना खिलाना बहुत कठिन कार्य होता है. बच्चे इस तरह का खाना बिल्कुल पसंद नहीं करते हैं. उनको चॉकलेट, चिप्स और फास्ट फ़ूड ज्यादा पसंद होता है. टिकटॉक यूजर सेरीना अपने वीडियोज के माध्यम से कुछ ऐसे तरीके बताती हैं जिनकी मदद से आप अपने बच्चों को हेल्दी फूड खिला सकते हैं.
सेरीना के वीडियोज काफी मजेदार होते हैं. उनके एक वीडियो में वह कैडबरी जेम्स के पैकेट में अनार के दाने भरकर अपने बच्चे को खिलाती है.
सेरीना के पास बच्चों को पपीता खिलाने का भी एक दिलचस्प तरीका है जो वह नीचे दिये गए वीडियो में बता रही हैं.
यह भी पढ़ें:- विराट कोहली के हमशक्ल का टिकटॉक वीडियो हुआ वायरल, देखकर आप भी रह जाएंगे दंग
सेरीना ने पपीता खिलाने के तरीके को ही केला खिलाने के लिए इस्तेमाल किया.
सेरीना लेस के पैकेट में केले के स्लाइस भरकर अपने बच्चे को खिलाती है.
केले के स्लाइस को फ्रेंच फ्राइज के आकार में काटकर अपने बच्चे को खिलाना भी एक अनोखा तरीका है.
अगर आपका बच्चा दूध पीना पसंद नहीं करता है, तो सेरीना के पास आपकी इस समस्या का निवारण भी है.
सेरीना के पास बच्चे को बेबी फूड खिलाने की भी एक दिलचस्प तरकीब है.
आपको बता दें कि सेरीना का टिकटॉक अकाउंट इसी तरह के मजेदार वीडियोज से भरा हुआ है. इस ऐप पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं. उनके अकाउंट के मुताबिक वो पश्चिम बंगाल के आरामबाघ की रहने वाली है.