Tik Tok पर इस 16 साल की लड़की को फॉलो करते हैं 10 करोड़ लोग, जानिए कौन है चार्ली डीएमेलियो

चार्ली ने इस एप का इस्तेमाल साल 2019 से करना शुरू किया था. 100 मिलियन फॉलोवर्स होने के बाद चार्ली ट्विटर पर काफी खुशी जाहिर की है.

चार्ली डीएमेलियो (Image Credit: Instagram)

शॉर्ट वीडियो एप टिकटॉक (Tik Tok) इंडिया में भले ही बैन हो गया हो लेकिन दुनिया में इसकी पॉपुलारिटी लोगों के बीच कम नहीं हुई है. अनजान चेहरों को रातोंरात नाम देने वाले इस एप पर अब एक ऐसा कारनामा हुआ जिसे देखने के बाद इसकी ताकत अहसास किया जा सकता है. दरअसल 16 साल की चार्ली डीएमेलियो (Charli D’Amelio) नाम की अमेरिकी लड़की के अब इस प्लेटफॉर्म पर 10 करोड़ से अधिक फॉलोवर्स हो गए हैं. वो टिकटॉक की पहली स्टार बन गई है जिसे इतने अधिक लोग फॉलो करते हैं.

दरअसल चार्ली डीएमेलियो के डांस वीडियो टिकटॉक पर जमकर वायरल होते हैं. वो यूथ के बीच काफी पॉपुलर हैं. महज 16 साल की उम्र में चार्ली को इस प्लेटफॉर्म से ऐसी पॉपुलारिटी मिली है जिसके चलते उसने हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ, द रॉक और काइली जैनर जैसे सेलेब्स को भी पीछे छोड़ दिया है.

रिपोर्ट के मुताबिक चार्ली के आंकड़े विल स्मिथ से पॉपुलारिटी के मामले में 2 गुना, द रॉक से 3 गुना और काइली जैनर से 5 गुना अधिक है. चार्ली ने इस एप का इस्तेमाल साल 2019 से करना शुरू किया था. 100 मिलियन फॉलोवर्स होने के बाद चार्ली ट्विटर पर काफी खुशी जाहिर की है.

बात अगर चार्ली डीएमेलियो की करें तो वो हॉलीवुड की डांसर बनना चाहती हैं. जबकि उन्हें अभी से कई ब्रांड साइन करने में जुट गए हैं. उन्होंने नाम नेल पॉलिश और मेकअप ब्रांड के साथ डील साइन कर ली है. चार्ली की तरह उनकी बहन डिक्सी भी टिकटॉक पर काफी पॉपुलर हैं.

Share Now

\