चिड़ियाघर में बाघ ने अटैक कर चबा डाला शख्स का हाथ, दिल दहला देने वाला वीडियो हुआ वायरल (Watch Viral Video)

एक बाघ का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें मेक्सिको के चिड़ियाघर में बाघ एक शख्स पर अटैक करके उसके हाथ चबा लेता है. बाघ के हमले के चलते शख्स की मौत हो जाती है. दिल दहला देना वाला वीडियो लोगों का ध्यान तेजी से अपनी तरफ खींच रहा है.

बाघ ने शख्स पर किया हमला (Photo Credits: YouTube)

Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर जंगली जानवरों (Wild Animals) से जुड़े वीडियो अक्सर देखने को मिलते हैं, लेकिन कई बार जानवरों के हमले वाले हैरतअंगेज वीडियो भी सामने आते हैं, जिन्हें देखकर लोग सहम जाते हैं. खासकर जंगली जानवरों में बाघ (Tiger) को एक खूंखार शिकारी माना जाता है, जो बड़ी ही बेरहमी से अपने शिकार का काम तमाम करने के लिए जाना जाता है. इसी कड़ी में एक बाघ का वीडियो (Tiger Viral Video) तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें मेक्सिको (Mexico) के चिड़ियाघर (Zoo) में बाघ एक शख्स पर अटैक करके उसके हाथ चबा लेता है. बाघ के हमले के चलते शख्स की मौत हो जाती है. दिल दहला देना वाला वीडियो लोगों का ध्यान तेजी से अपनी तरफ खींच रहा है.

मेक्सिकों के इस निजी चिड़ियाघर में शख्स पर बाघ के अटैक का वीडियो यूट्यूब पर शेयर किया गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक जूकीपर बाघ को प्यार से पुचकार रहा होता है. वो बाघ के बाड़े में हाथ डालकर बाघ को भोजन के लिए बुलाता है, लेकिन जब तक कि वो अपना हाथ हटा पाता, बाघ उसके हाथ को दबोच लेता है. यह भी पढ़ें: Viral Video: खूंखार बाघ का शिकार करने की कोशिश कर रहा था ढोल, लेकिन हुआ कुछ ऐसा...

देखें वीडियो-

बताया जा रहा है कि बाघ के हमले के कुछ ही घंटे बाद जूकीपर की मौत हो गई. रिपोर्ट्स की मानें तो 23 वर्षीय जूकीपर को पश्चिमी मैक्सिको के पेरिबन में एक रॉयल बंगाल टाइगर ने काट लिया, जिसके बाद उसे दिल का दौरा पड़ा और उसकी मौत हो गई. वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स बाघ को बुलाने के लिए बाड़े में अपना हाथ डालता है, तभी बाघ उसके हाथ को दबोच लेता है. बाघ बुरी तरह से उसके हाथ को चबाने लगता है और शख्स चिल्लाता हुआ दिखाई देता है.

Share Now

\