Viral Video: अकेले कुत्ते को घेर कर तीन बंदरों ने जमकर किया परेशान, वायरल वीडियो नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी

इन दिनों एक कुत्ते और तीन खुराफाती बंदरों का मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर यकीनन आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. वीडियो देखकर जहां आपको हंसी आ जाएगी तो वहीं बेचारे कुत्ते की हालत देखकर आपको उस पर तरस भी आएगा. वायरल हो रहे इस वीडियो में तीन बंदर मिलकर एक कुत्ते को घेर लेते हैं और उसे खूब परेशान करते हैं.

तीन बंदरों ने किया कुत्ते को परेशान (Photo Credits: Instagram)

Viral Video: विभिन्न सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म पर आए दिन जानवरों (Animals) से जुड़े कई रोचक वीडियो अक्सर वायरल (Viral Video) होते रहते हैं, जो इतने दिलचस्प होते हैं कि लोग ऐसे वीडियो देखना काफी पसंद करते हैं. जानवरों में भी बंदरों (Monkey) और कुत्तों (Dogs) से जुड़े वीडियो खूब सुर्खियां बटोरते हैं. इसी कड़ी में इन दिनों एक कुत्ते और तीन खुराफाती बंदरों का मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर यकीनन आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. वीडियो देखकर जहां आपको हंसी आ जाएगी तो वहीं बेचारे कुत्ते की हालत देखकर आपको उस पर तरस भी आएगा. बंदर जहां अपनी खुराफात के लिए मशहूर हैं तो वहीं कुत्ते भी कम मस्तीखोर नहीं होते हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो में तीन बंदर मिलकर एक कुत्ते को घेर लेते हैं और उसे खूब परेशान करते हैं.

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर natureheel नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 159, 978 लाइक्स मिल चुके हैं. इस वीडियो पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दर्ज कराई हैं. एक यूजर ने लिखा है- कुत्ता खेल के मूड में नहीं है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- भाई इन बंदरों का मुकाबला कोई नहीं कर पाएगा. यह भी पढ़ें: Monkey Funny Video: हुला हूप से खेलते बंदर का वीडियो हुआ वायरल, उसके हैरतअंगेज करतब ने जीता सबका दिल

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक अकेला कुत्ता तीन बंदरों से घिरा हुआ है. ये तीनों बंदर मिलकर एक कुत्ते को परेशान कर रहे हैं. हालांकि बंदरों के खुराफात को देखकर कुत्ता गुस्से में गुर्राता भी है, लेकिन इससे बंदरों की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ता है. इसके बाद बंदर कुत्ते की पूंछ खींचता है और पलटकर कुत्ता भी उस पर हमला करता है. लेकिन वो बच जाता है. बंदरों के द्वारा कुत्ते को परेशान किए जाने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है.

Share Now

\