ब्राजील: पादरी ने दिया विवादित बयान, कहा-'मोटी लड़कियां स्वर्ग में नहीं जाती', गुस्साई लड़की ने दिया धक्का, देखें वायरल वीडियो

ब्राजील में एक फेमस पादरी को एक महिला ने धर्म का उपदेश देते वक्त पीछे से धक्का देकर गिरा दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह घटना सोमवार 15 जून को हुई जब फादर मार्सेलो रॉसी (Marcelo Rossi) 50,000 लोगों सामने एक युवा शिविर के समापन समारोह के दौरान साओ पाउलो (Sao Paulo) के कैचियोइरा पॉलिस्ता (Cachoeira Paulista) में मास (Mass) कर रहे थे.

पादरी को स्टेज से धक्का देती हुई महिला, (फोटो क्रेडिट्स: Twitter)

ब्राजील में एक फेमस पादरी को एक महिला ने धर्म का उपदेश देते वक्त पीछे से धक्का देकर गिरा दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह घटना सोमवार 15 जून को हुई जब फादर मार्सेलो रॉसी (Marcelo Rossi) 50,000 लोगों सामने एक युवा शिविर के समापन समारोह के दौरान साओ पाउलो (Sao Paulo) के कैचियोइरा पॉलिस्ता (Cachoeira Paulista) में मास (Mass) कर रहे थे. रॉसी को ब्राजील में लाखों संगीत रिकॉर्ड बेचने के लिए 'पॉप-स्टार पादरी' के रूप में भी जाना जाता है. सोशल मीडिया पर विभिन्न दावों के अनुसार महिला ने पादरी को स्टेज से धक्का इसलिए दिया क्योंकि पादरी ने विवादित बयान दिया कि "मोटी महिलाएं स्वर्ग नहीं जा सकतीं". महिला पादरी का बयान सुनकर गुस्से से लाल हो गई और स्टेज पर जाकर उसे पीछे से धक्का दे दिया, पादरी स्टेज स एनिचे गिर गए. उनके गिरने के बाद स्टेज पर बैठे पादरियों के समूह के होश उड़ गए. महिला की इस हरकत पर उनके चेहरे की हवाइयां उड़ गई. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह महिला पादरी को धक्का दे रही है और पीछे बैठे पादरियों ने सिर पकड़ लिया.

यह भी पढ़ें: चीन में दिखी इंसानी चेहरे वाली अनोखी मकड़ी, देखें वायरल वीडियो

इस घटना को अंजाम देने के बाद वह महिला अपने कृत्य पर गर्व करती दिखाई दी और पादरी के मंच से गिर जाने के बाद उसे लोगों ने मुस्कुराते हुए देखा. उसके बाद उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. ऐसा कहा जा रहा है कि महिला मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित है. पादरी आखिरकार किसी तरह स्टेज पर पहुंचे उन्होंने कहा कि मैं दर्द के बारे में बात करने वाला था, लेकिन मेरे साथ जो हुआ उसकी मैंने कभी कल्पना नहीं की थी.

Share Now

\