एक एयरक्राफ्ट के साथ रोमांटिक रिश्ते में है ये महिला, जल्द ही करेगी शादी, देखें वीडियो
सोशल मीडिया पर जर्मनी की एक महिला की खबर तेजी से वायरल हो रही है, जो अपनी शादी के लिए बहुत ज्यादा फेमस हो रही है. ये महिला किसी लड़के से शादी को लेकर चर्चा में नहीं है, बल्कि वो एक एयरक्राफ्ट से शादी को लेकर सुर्खियों में है.
सोशल मीडिया पर जर्मनी की एक महिला की खबर तेजी से वायरल हो रही है, जो अपनी शादी के लिए बहुत ज्यादा फेमस हो रही है. ये महिला किसी लड़के से शादी को लेकर चर्चा में नहीं है, बल्कि वो एक एयरक्राफ्ट से शादी को लेकर सुर्खियों में है. जर्मनी के बर्लिन की एक महिला मिशेल कोबके (Michele Kobke) ने खुलासा किया है कि वह एक प्लेन के साथ रोमांटिक रिश्ते में है और वो उसे पहली बार पांच साल पहले मिली थी. 29 वर्षीय इस महिला ने दावा किया है कि वो अपने एयरक्राफ्ट बॉयफ्रेंड के 1.6-मीटर डमी मॉडल साथ हर रात सोती है, जैसे हर प्रेमिका अपने प्रेमी के फोटो प्रेम के साथ सोती है.
महिला कहना है कि उसकी फैमली ने उसके और एयरक्राफ्ट के रिश्ते को खुशी खुशी स्वीकार कर लिया है. महिला ने अपने पहले रिलेशनशिप के बारे में खुलासा किया कि, 'वो साल 2011 में एक शख्स के साथ रिलेशनशिप में थी. लेकिन उस शख्स के से उसे प्यार नहीं मिला. मेरी पहली फ्लाइट साल 2013 में थी, जिसके बाद मुझे बोइंग 737-800 प्लेन से प्यार हो गया. वो प्लेन के प्यार में इतनी ज्यादा पागल है कि उसने प्लेन का निकनेम Schatz यानी डार्लिंग रखा है.
देखें वीडियो:
यह भी पढ़ें: 20 से भी ज्यादा भूतों के साथ सेक्स करने का इस महिला ने किया दावा, रचाने जा रही है भूत से शादी
मिशेल कोबके ने बताया कि मेरा पहला प्यार Schatz है. यह सबसे खूबसूरत रिश्ता है, जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते हैं. मिशेल ने जल्द ही अपने डार्लिंग एयरक्राफ्ट से शादी करने की बात कही है. कोबके का मानना है कि यह एक विशेष प्रकार का प्यार है और इससे किसी को कोई दुख नहीं होगा. महिला की इस हालत को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि, उसे ऑब्जेक्टोफिलिया (Objectophilia) है, इस बीमारी में शख्स को किसी निर्जीव वस्तू से प्यार, आकर्षण और स्ट्रांग अटैचमेंट की भावना विकसित हो जाती है.