Snake Fart: शिकारियों को अपने फार्ट से चकमा देता है यह सांप, जहर नहीं बदबू है इसका सबसे बड़ा हथियार
सांपों की विभिन्न प्रजातियों में एक सांप ऐसा भी है जो अपने शिकारियों को चकमा देने के लिए फार्ट करता है. सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि जहर नहीं, बल्कि उसकी बदबूदार पाद ही उसका सबसे बड़ा हथियार है. कहा जाता है कि पूर्वी हॉगनोज सांप अपने शिकार को जहर से नहीं मारता है, बल्कि वो दुर्गंध छोड़कर वहां से बच निकलने की कोशिश करता है.
दुनिया भर में कई प्रजातियों के सांप (Snake) पाए जाते हैं, जिनमें कई काफी जहरीले (Venomous Snake) होते हैं, जबकि कुछ जहरीले नहीं होते हैं. हालांकि सांपों की इन प्रजातियों में एक सांप ऐसा भी है जो अपने शिकारियों को चकमा देने के लिए फार्ट करता है. सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि जहर (Venom) नहीं, बल्कि उसकी बदबूदार पाद (Fart) ही उसका सबसे बड़ा हथियार है. कहा जाता है कि पूर्वी हॉगनोज सांप अपने शिकार को जहर से नहीं मारता है, बल्कि वो दुर्गंध छोड़कर वहां से बच निकलने की कोशिश करता है. इसे पफ स्नेक (Puff Snake) भी कहा जाता है. इस सांप की खासियत उसकी पाद है, जिसकी मदद से वो बहुत आसानी से अपने शिकार को चकमा दे देता है.
इस सांप के शरीर की दुर्गंध इतनी असरदार होती है कि बड़े से बड़ा शिकार भी पल भर में चकमा खा जाता है, क्योंकि शिकारी को लगता है कि सांप मर गया है और वो सड़ रहा है, इसलिए शिकारी उसे छोड़कर वहां से चला जाता है. डेलीस्टार के मुताबिक, करीब 20 से 30 इंच लंबा यह बदबूदार फार्ट करने वाला सांप सैलामैंडर से लेकर छोटे पक्षियों का शिकार करता है, जबकि बड़े पक्षियों और दूसरे बड़े सांपों का शिकार बनने से खुद को बचाने के लिए अपनी दुर्गंध का उपयोग करता है. यह भी पढ़ें: Snake Island: दुनिया के सबसे खतरनाक जगहों में से एक है स्नेक आइलैंड, जहां कदम-कदम पर रेंगते हैं जहरीले सांप
इस प्रजाति के सांपों का शरीर मोटा और सिर बड़े त्रिकोण आकार का होता है. मादा सांप नर सांपों से आकार में ज्यादी लंबी होती हैं. माना जाता है कि ये सांप 11 साल तक जीवित रह सकते हैं. इनके लार ग्रंथियों से हल्का जहर निकलता है जो मेंढक और अन्य छोटे जीव-जंतुओं को मार सकता है, लेकिन इसका जहर बड़े जानवरों और इंसानों के लिए बिल्कुल भी खतरनाक नहीं होता है.
बताया जाता है कि अगर कोई शिकारी बाज इनपर अटैक करता है तो ये सबसे पहले किंग कोबरा की तरफ फन फैलाकर पलटवार करने का नाटक करते हैं. इस प्रजाति के सांप जमीन पर गिरकर बिल्कुल स्थिर हो जाते हैं, जिससे सामने वाले को लगता है कि उसकी मौत हो गई है. यह सांप फार्ट करके यानी बदबूदार गंध छोड़कर मरने का नाटक करता है, जिससे शिकारी उसे सड़ा हुआ समझकर खाने के बजाय वैसे ही छोड़ देता है.